- अस्पतालों में चल रहे फीवर क्लीनिक में रोज आ रहे काफी मरीज
- संदिग्ध मरीजों की कराई जा रही है कोरोना की जांच
LUCKNOW: राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में चल रहे फीवर क्लीनिक कोरोना संक्रमण को रोकने में कारगर साबित हो रहे हैं। यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कोविड प्रोटाकाल के तहत मरीजों की स्क्रीनिंग करते हैं और संदिग्ध मरीजों को होल्डिंग एरिया में रखकर उनकी कोविड जांच कराते हैं। यही नहीं रिपोर्ट आने तक इन मरीजों को आइसोलेट रखा जाता है, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम हो रहा है।
संक्रमण रोकने में मददगार
राजधानी के पीएचसी, सीएचसी से लेकर सिविल, बलरामपुर अस्पताल, लोहिया संस्थान, केजीएमयू और एसजीपीजीआई में फीवर क्लीनिक चल रहे हैं। सिविल अस्पताल में फीवर क्लीनिक चलाने वाले डॉ। विवेक दुबे ने बताया कि पिछले छह माह में यहां रोज 100 से 150 तो कभी-कभी 250 तक मरीज आते हैं। वहीं लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ। श्रीकेश सिंह ने बताया कि मरीजों के लिए फीवर क्लीनिक की वजह से कोरोना संक्रमण रोकने में काफी हद तक मदद मिली है।
बाक्स
कहां कितने फीवर के मरीज रोज
अस्पताल संख्या
सिविल अस्पताल 150
बलरामपुर अस्पताल 300
लोहिया अस्पताल 250
केजीएमयू 600
पीजीआई 400
नोट- रोज आने वाले औसत फीवर के मरीजों की संख्या।
राजधानी में 293 संक्रमित, 418 डिस्चार्ज
राजधानी में रविवार को संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तीन सौ से नीचे आई है। जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 293 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं 418 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। संक्रमण की वजह से 7 मरीजों की जान भी गई है।
2392 मरीज एक्टिव होम आइसोलेट
राजधानी में इस समय एक्टिव होम आइसोलेशन में 2392 मरीज हैं। वहीं 41715 मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं जबकि अबतक 44107 मरीज होम आइसोलेशन का ऑप्शन ले चुके हैं। कोविड प्रोटोकाल के तहत रविवार को 79 मरीजों को अस्पताल आवंटित किए गए और देर शाम तक 49 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया जबकि 30 मरीजों ने होम आइसोलेशन का अनुरोध किया है।
6844 सैंपल लिये गये
सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 6844 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। दूसरी ओर कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 2027 मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और हेलो डॉक्टर सेवा में 143 मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
बाक्स
यहां मिले संक्रमित
एरिया संख्या
गोमती नगर 28
रायबरेली रोड 20
इंदिरा नगर 32
अलीगंज 22
चौक 16
चिनहट 14
आशियाना 10
हजरतगंज 18
जानकीपुरम 11
कैंट 10
मडि़याव 12
महानगर 10
नोट - अन्य इलाकों में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।