- बीच रास्ते में पुलिस ने किया गिरफ्तार, राज्यपाल से पूरे मामले में हस्तक्षेप की कर रहे मांग

LUCKNOW: डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) के कैरीओवर एग्जाम में फेल स्टूडेंट्स ने अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नाराज स्टूडेंट्स इस पूरे मामले में प्रदेश सरकार से हस्तक्षेप करने की गुहार लगा रहे हैं। इसी कड़ी में करीब 4000 से अधिक स्टूडेंट्स ने अपना शिकायत दर्ज कराई है।

फिर सामूहिक गिरफ्तारी की मांग

छात्रों ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मंगलवार को लक्ष्मण झूला मैदान से राज्यपाल भवन के लिए रैली निकाली, लेकिन बीच रास्ते में ही पुलिस ने छात्रों को रोक लिया, जिस पर छात्रों का गुस्सा भड़क गया। छात्रों ने पुलिस और एडीएम से राज्यपाल से मिलाने की गुहार लगाई, लेकिन बात न बनती देख छात्रों ने पुलिस से सामुहिक गिरफ्तारी की मांग की। छात्रों की उग्रता देख पुलिस प्रशासन ने छात्रों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन में बैठाए रखा।

छात्रों ने 17 मार्च को किया था अनशन

इससे पहले छात्र अपनी मांगों को लेकर 17 मार्च को 48 घंटे के अनशन पर भी बैठे थे। इसमें छात्रों ने अपनी मांगों के पूरा न होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी मामले में कार्रवाई करने के बजाए नजरअंदाज कर दिया गया। छात्रों की मांग है कि सत्र 2014-2015 के उन छात्रों को जिन्हें फेल कर दिया गया है, उन्हें अगले सत्र के लिए प्रमोट किया जाए। छात्रों ने अपनी मांगों के लिए ऑल इंडिया टेक्निकल स्टूडेंटस फेडरेशन के नाम से एक संगठन बनाया है। इसमें सभी फेल छात्र शामिल हैं। इन छात्रों का कहना था कि यदि दो दिन के अंदर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो हम सभी छात्र प्रदेश भर से जुटकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।