लखनऊ (ब्यूरो)। बलरामपुर अस्पताल में आंख के मरीजों के ऑपरेशन पर संकट खड़ा हो गया है। यहां आंख की ऑपरेशन थियेटर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। यह समस्या एयरकंडीशन के खराब होने के कारण हुई है। जिससे मरीजों को आंख का ऑपरेशन के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
ओटी की मरम्मत शुरू
बलरामपुर अस्पताल में आंख की ओटी का एसी शनिवार को अचानक से खराब हो गया। जिसके बाद रविवार को एसी ठीक कराने का काम शुरू किया गया है। इसके बाद ओटी को विसंक्रमित करने का काम किया जाएगा। इसके बाद सैंपल लेकर जांच को भेजा जाएगा। ओटी में दोबारा ऑपरेशन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही शुरू हो सकेंगे। इस पूरी प्रक्रिया में करीब तीन दिन का वक्त लग जाएगा।
रोज हो रहे 40 ऑपरेशन
अधिकारियों के मुताबिक नेत्र रोग विभाग में रोजाना करीब 250 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। जबकि 30 से 40 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन हो रहे हैं। सर्दियों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अस्पताल में सामान्य व फेको तकनीक से मरीजों को ऑपरेशन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। सीएमएस डॉ। जीपी गुप्ता के मुताबिक विसंक्रमित करने के लिए बंद किया गया है। जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
**************************************
आयुष्मान पोर्टल ठप होने से बढ़ी समस्या
गरीब मरीजों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराने की योजना आयुष्मान का पोर्टल ठप हो गया है। इसकी वजह से गोल्डन कार्ड बनाने का काम पूरी तरह रुक गया है। वहीं, अस्पतालों में भी मरीजों का काम प्रभावित रहा। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ा। अस्पताल के कर्मचारी योजना के तहत बिल लगाने से लेकर दूसरे काम प्रभावित रहे। लखनऊ में कुल 235 से अधिक अस्पताल पंजीकृत हैं। इसमें करीब 40 सरकारी अस्पताल हैं, बाकी प्राइवेट अस्पताल पंजीकृत हैं।