LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। वजह यह है कि एलडीए की ओर से इन सभी हाईवे के किनारे एक ले बाई लेन (अतिरिक्त लेन) बनाने की तैयारी की जा रही है। इस लेन पर भारी वाहन ही पार्क होंगे। कार्ययोजना तैयार की जा रही है, उससे साफ है कि राजधानी से कनेक्टेड पांच प्रमुख हाईवे पर इसे लागू किया जाएगा। इन हाईवे में अयोध्या रोड, कानपुर रोड, रायबरेली रोड, सीतापुर रोड और हरदोई रोड शामिल है। इन सभी रूट्स पर हैवी व्हीकल लोड है। कई बार ट्रक इन हाईवे की रोड्स पर ही पार्क हो जाते हैैं, जिससे जाम लगता है। इसके साथ ही हादसा होने का भी डर बना रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए इस कार्ययोजना को तैयार किया गया है।
यह होगी व्यवस्था
जो हाईवे चिन्हित किए गए हैैं, उनमें रोड के किनारे ले बाई लेन बनाई जाएगी। यह लेन पूरी तरह से हैवी व्हीकल के लिए रहेगी। इस लेन पर ट्रक या अन्य भारी वाहन को पार्क किया जा सकेगा। इसके साथ ही इस लेन पर भारी वाहनों के चालकों के लिए सारी सुविधाएं भी डेवलप की जाएंगी। जिससे भारी वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। इतना ही नहीं, जब ले बाई लेन की व्यवस्था होगी तो भारी वाहनों का लोड भी हाईवे पर कुछ समय के लिए कम हो जाएगा, जिससे जाम की समस्या भी समाप्त होगी।
अभी हो रहा है सर्वे
एलडीए की ओर से अभी ले बाई लेन के लिए सर्वे कराया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि किस तरह से रोड साइड इस लेन को डेवलप किया जाएगा। सर्वे में वो बिंदु भी अंकित किए जा रहे हैैं, जिसके माध्यम से इस लेन पर सुविधाओं को डेवलप किया जाएगा। फाइनल रिपोर्ट सामने आने के बाद ले बाई लेन को डेवलप करने का काम शुरू कर दिया जाएगा साथ ही सुविधाएं भी डेवलप की जाएंगी। इस कार्ययोजना को मूर्त रूप देने के लिए एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों की भी मदद ली जाएगी।
इस पर भी काम शुरू
एलडीए की ओर से सीतापुर रोड पर फ्रेट टर्मिनल भी डेवलप करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इस फ्रेट टर्मिनल में फलों और सब्जियों के रखने की व्यवस्था की जाएगी। यहां पर कोल्ड स्टोरेज भी इसी से रिलेटेड होंगे, जिससे सब्जियों और फलों को लंबे समय तक स्टोर करके रखा जा सकेगा और उनके जल्द खराब होने की आशंका शून्य हो जाएगी। वहीं एलडीए की ओर से नए टीपी नगर भी डेवलप किए जाएंगे साथ ही फ्रेज विलेज भी डेवलप होगा। कार्ययोजना को शासन के पास भेज दिया गया है। शासन से अप्रूवल मिलते ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा। जब उक्त योजना इंप्लीमेंट हो जाएगी तो शहर के अंदर भारी माल वाहक वाहनों का मूवमेंट भी खासा कम हो जाएगा। जिससे जाम की समस्या से भी पब्लिक को निजात मिल जाएगी।
ले बाई लेन को लेकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। शासन से स्वीकृति मिलते ही सिटी लॉजिस्टिक प्लान को भी इंप्लीमेंट कर दिया जाएगा।
डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए