लखनऊ (ब्यूरो)। इधर घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने सभी हॉस्टलों के कमरों को खंगाला और मौजूद छात्रों के आईडी कार्ड भी देखे। छात्रों को सख्त हिदायत दी गयी कि अब कोई भी बाहरी छात्र अगर किसी के कमरे में मिलेगा तो उसका हॉस्टल से बाहर कर दिया जाएगा। छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि हॉस्टल में मारपीट के बाद अब नियम और सख्त कर दिए गये हैं। अब बिना प्रोवोस्ट और चीफ प्रोवोस्ट की अनुमति के छात्र पार्टी नहीं कर सकेंगे। कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। रात्रि 10:00 बजे के बाद किसी भी छात्र का बिना प्रोवोस्ट के छात्रावास के बाहर आना-जाना नहीं हो सकेगा।
ये निर्देश जारी किए गए
- किसी भी हॉस्टल में बिना प्रोवोस्ट और चीफ प्रोवोस्ट की अनुमति के छात्रों द्वारा किसी भी तरह की पार्टी का आयोजन ना किया जाए।
- स्टूडेंट्स द्वारा किसी भी बाहरी व्यक्ति को हॉस्टल में बुलाना प्रतिबंधित। - अभिभावक प्रोवोस्ट की अनुमति से निर्धारित समय तथा हॉस्टल में निर्धारित किए गए स्थान पर मिल सकते हैं।
- रात 10:00 बजे के बाद किसी भी छात्र का बिना प्रोवोस्ट के छात्रावास के बाहर आना-जाना प्रतिबंधित।
- सभी हॉस्टलों में रात्रि भोजन का समय सायं 07:00 से 9:00 के मध्य रहेगा।
- जो कोई भी छात्र उपरोक्त नियमों की अवहेलना करता पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी।
छात्रों के बयान दर्ज
पुलिस टीम ने रविवार को एलबीएस हॉस्टल के अन्य छात्रों के भी बयान दर्ज किए हैं। यूनिवर्सिटी चौकी प्रभारी राहुल तिवारी ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू हो गयी है, साथ ही मारपीट करने वाले छात्रों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। कुछ छात्रों के मोबाइल नंबर भी मिले हैं, उनकी लोकेशन के आधार पर धरपकड़ होगी।
कमेटी ने भी शुरू की जांच
वहीं यूनिवर्सिटी की ओर से भी एक सात सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गयी है। इस कमेटी ने रविवार से ही जांच भी शुरू कर दी है। तीन दिन में अपनी रिपोर्ट यूनिवर्सिटी प्रशासन को सौंपेगी। प्रॉक्टर प्रो। राकेश द्विवेदी ने बताया कि जांच कमेटी और पुलिस दोनो की ही जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद भी दोषी छात्र होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।