लखनऊ (ब्यूरो)। ईद उल अजहा 17 जून को मनायी जाएगी। बकरीद की नमाज के लिए ईदगाह ऐशबाग लखनऊ में तैयारियां मुकम्मल हो गयी हैं। इस ऐतिहासिक मैदान में लाखों की संख्या में मुसलमान नमाज अदा करते हैं। इसी सिलसिले में तैयारियों के सिलसिले में इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया और ईदगाह कमेटी के जिम्मेदारों की एक मीटिंग हुई।
साफ-सफाई की हो पूरी व्यवस्था
मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा इस मौके पर मुसलमान बड़ी संख्या में ईदगाह और विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करते हैं। इसलिए इस अवसर पर जिला प्रशासन व नगर निगम की जिम्मेदारी है कि ईदगाह और तमाम मस्जिदों के आस पास उचित सफाई कराए और बिजली व पानी की सप्लाई यकीनी बनाए। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा के मुबारक दिनों में शहर का अमन व अमान और सलामती बनाए रखने के लिए उचित व्यवस्था की जाए।
बारिश के लिए दुआ
मौलाना ने कहा कि ईद उल अजहा की नमाज के मौके पर सख्त गर्मी से निजात के लिए खुदा पाक के हुजूर में बारिश के लिए दुआ की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के जानवरों की आने जाने में किसी प्रकार की रुकावट न लगाई जाए। कुर्बानी जो कि 17, 18 और 19 जून को की जायेगी, इन दिनों में भी सफाई के विशेष प्रबंध सुनिश्चित किये जाएं। मौलाना ने मुसलमानों से यह भी अपील की कि कुर्बानी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर न डालें और यह जरूर ध्यान में रखें कि सड़क या आम रास्ते पर नमाज अदा न करें। हर साल की तरह इस साल भी औरतों के लिए नमाज के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है।
ईद उल अजहा की नामज का समय
-ईदगाह लखनऊ 10 बजे
-मस्जिद नदवुल उलमा 7:30 बजे
-मस्जिद हमजा, जलाल पूर राजाजी पुरम 7 बजे
-मस्जिद दरगाह शाह मीना-याह 8:30 बजे
-मस्जिद तकवियतुल ईदमान, नादान महल 6 बजे
-मस्जिद चांद वाली ताल कटोरा 8:30 बजे
-मस्जिद इब्राहीमी, गली मीरमाता 5:45 बजे
-मस्जिद हमजा कंघी वाली गली 7 बजे
-मस्जिद सिद्दीकि़या अखाडेवाली, बिल्लौचपुरा, 5:40 बजे
-मस्जिद फारूकिया, हुसैनाबाद 7 बजे
-मस्जिद उमर, बिल्लौचपुरा 6:30 बजे
-इंदारे वाली मस्जिद मेंहदीगंज 8 बजे
-मस्जिद तकवियतुल ईदमान, नादान महल 8 बजे
-मस्जिद कादर खां, तालकटोरा 8 बजे