लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में इन दिनों बारिश और मौसम की मार देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से वायरल फीवर के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया का भी प्रकोप फैला हुआ है। आलम यह है कि सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक में 200 से अधिक मरीज भर्ती हैं। डॉक्टर्स की माने तो बारिश के चलते मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इसबार डेंगू का असर ज्यादा खतरनाक नहीं है। लोगों को सावधानी और सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।

बलरामपुर अस्पताल

100 से अधिक मरीज

डेंगू-14

मलेरिया-6

100 से अधिक मरीज भर्ती

प्रदेश के सबसे बड़े जिला अस्पताल बलरामपुर अस्पताल में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक फुल हैं। इसमें वायरल के आधे से ज्यादा मरीज हैं, जबकि डेंगू के 14 और मलेरिया के 6 मरीज भर्ती हैं। सीएमएस डॉ। एनबी सिंह ने बताया कि अस्पताल में वायरल फीवर, टायफाइड आदि के मरीज सबसे ज्यादा हैं। हालांकि, इसबार मरीज ज्यादा गंभीर नहीं हैं। प्लेटलेट्स भी केवल जरूरत पड़ने पर ही चढ़ाया जा रहा है।

सिविल अस्पताल

50 से अधिक मरीज भर्ती

डेंगू-28

मलेरिया-9

हर समय 25-30 मरीज भर्ती

सिविल अस्पताल में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सीएमएस डॉ। राजेश श्रीवास्तव बताते हैं कि वायरल लोड, डेंगू, मलेरिया आदि मिलाकर करीब 50 से अधिक मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। इसमें करीब 28 डेंगू और 9 मलेरिया के भी मरीज भर्ती हैं। हर समय 25-30 मरीज तो भर्ती ही रहते हैं। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

लोकबंधु अस्पताल

40 से अधिक मरीज भर्ती

डेंगू-10

मलेरिया-0

दिया जा रहा है प्रॉपर इलाज

लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इस समय 40 से अधिक मरीज भर्ती हैं। इनमें डेंगू के करीब 10 मरीज भर्ती हैं। मलेरिया का कोई मरीज भर्ती नहीं है। सभी का समुचित इलाज किया जा रहा है।

नोट-भर्ती मरीजों में वायरल, टायफाइड, डेंगू, मलेरिया आदि के मरीज भी शामिल।

यहां मिले डेंगू व मलेरिया के मरीज

जनपद में रविवार को डेंगू के 31 मरीज मिले। इसमें अलीगंज में 5, चंदरनगर में 4, सरोजनीनगर में 3, एनके रोड में 3, इंदिरानगर में 4, ऐशबाग में 3, सिल्वर जुबली मेें 3, चिनहट में 2, रेड क्रॉस में 1, टूडियागंज में 2 और काकोरी में 1 पॉजिटिव मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगभग 1686 घरों एवं आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 14 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। 460 पॉजिटिव रोगी मिल चुके हैं डेंगू के कुल जनवरी माह से अब तक जनपद में।

सावधानी व सतर्कता जरूरी

केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के डॉ। डी हिमांशु के मुताबिक डेंगू, मलेरिया व वायरल के दौरान रेस्ट करना सबसे अहम होता है। साथ ही लिक्विड डाइट लेना चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के खुद से इलाज नहीं करना चाहिए। मच्छरों से बचाव बेहद जरूरी है इसके लिए साफ-सफाई, पानी न जमा होने दें, मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी बांह के कपड़े पहनने चाहिए। खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और प्रेग्नेंट महिलाओं को खास सतर्कता बरतनी चाहिए।

यहां सबसे ज्यादा मिल रहे मरीज

-आशियाना

-आलमबाग

-इंदिरा नगर

-गोमतीनगर

-अलीगंज

डेंगू व मलेरिया के मरीज लगातार मिल रहे हैं। सभी जगह एंटी लार्वा व फॉगिंग करवाई जा रही है। लोगों को सावधानी व सतर्कता बरतनी चाहिए।

-डॉ। मनोज अग्रवाल, सीएमओ