63 अस्पतालों में होगा ड्राई रन

32 सरकारी अस्पतालों में होगी ड्राई रन

31 प्राइवेट अस्पताल भी होंगे शामिल

180 बूथ किए गए हैं तैयार

- थर्ड फेज की ड्राइव में शामिल होंगे करीब एक हजार हेल्थ वर्कर्स

LUCKNOW: सीएम योगी के आदेश पर पूरे प्रदेश सहित राजधानी में भी 11 जनवरी को वैक्सीनेशन को लेकर थर्ड फेज का ड्राई रन होना है। इस ड्राई रन को लेकर राजधानी के 63 अस्पतालों में 180 बूथ तैयार किए गए हैं। गौरतलब है कि सीएम योगी ने मकर संक्रांति के आस-पास से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत के संकेत दिए हैं।

करीब हजार लोग होंगे शामिल

सीएमओ डॉ। संजय भटनागर ने बताया कि 11 जनवरी को तीसरे चरण का फुल ड्राई रन होना है। जिसमें शहर के सभी 63 अस्पताल शामिल होंगे। इसमें 32 सरकारी और 31 निजी अस्पताल हैं। इनमें करीब 180 वैक्सीन बूथ बनाए गए हैं ताकि वैक्सीनेशन में किसी तरह की दिक्कत सामने न आए। गौरतलब है कि पहले चरण में 150 और दूसरे चरण 600 हेल्थ वर्कर्स शामिल हुए थे। इस बार ड्राई रन में एक हजार के करीब हेल्थ वर्कर्स को शामिल किया जाएगा।

कोट

वैक्सीन ड्राइ रन के तीसरे फेज में करीब हजार लोग शामिल होंगे। इसबार सभी 63 सेंटर पर ड्राई रन किया जाएगा।

डॉ। संजय भटनागर, सीएमओ