लखनऊ (ब्यूरो)। बंथरा इलाके में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से स्थानीय लोग डरे-सहमे हुए हैं। उनका कहना है कि हाईटेक चोर वारदात को अंजाम देने के लिए अब ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वारदात से पहले चोर घरों के ऊपर ड्रोन उड़ाकर पूरे इलाके की रेकी करते हैं और फिर वारदात को अंजाम देते हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से कंप्लेन की है कि कुछ दिनों से घरों के ऊपर रात के समय ड्रोन उड़ाये जाते हैं। हालांकि, पुलिस ने उनकी बात का यकीन नहीं किया, जिस पर स्थानीय लोगों ने सबूत के तौर पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बंथरा पुलिस ने अब चुप्पी साधे हुए है।

दहशत में हैं बंथरा के लोग

बंथरा के कई इलाकों में लगातार चोरी की वारदातों से लोग दहशत में हैं। चोरी की वारदात से परेशान होकर स्थानीय लोग टीम बनाकर रात में पहरा देते हैं तो वहीं घर की महिलाएं छतों पर बैठी रहती हैं। लोग सुरक्षा के लिए लाठी-डंडे भी लिए रहते हैं। नारायणपुर इलाके में सोमवार रात फिर स्थानीय लोगों को घरों के ऊपर ड्रोन उड़ाता दिखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पर उनकी सुनवाई नहीं हुई।

ड्रोन को हवाई जहाज बताकर चले गए दारोगा जी

नारायणपुर में रहने शंभू ने बताया कि घरों के ऊपर ड्रोन देखकर पुलिस को सूचना दी। सुबह मामले की जांच करने दारोगा मौके पर पहुंचे और उन्होंने ड्रोन की बात फर्जी बताते हुए कहा कि हवाई जहाज उड़ा रहा होगा, उसे ड्रोन समझ रहे हो। स्थानीय लोगों ने जब उन्हें वीडियो दिखाया तो दारोगा का कहना था कि ड्रोन से कुछ नहीं होता है, चोर ड्रोन से चोरी नहीं कर सकते।

यहां घरों के ऊपर उड़ते देखा गया ड्रोन

- बंथरा के गोल्डन सिटी सोसाइटी

- राम चौरा मोहल्ला

- भटगांव मोहल्ला

- लतीफ नगर इलाका

- बंथरा बाजार

- नारायणपुर

- कन्नी खेड़ा

- तिरवा

बिना परमिशन नहीं उड़ा सकते ड्रोन

ड्रोन का आकार चाहे जितना भी छोटा हो, बिना अनुमति के उसे उड़ाने की अनुमति नहीं है। बिना परमिशन के ड्रोन उड़ाने पर विमान अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई हो सकती है। इसमें 1 लाख रुपए तक के जुर्माने का भी प्रावधान है।

एयरपोर्ट की भी सुरक्षा पर खड़े हो रहे सवाल

सरोजनीनगर बंथरा से सटा हुआ इलाका है, जहां पर चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट के आस-पास इलाके में सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन उड़ाने में पाबंदी है। इसके बाद भी बंथरा इलाके मेंं ड्रोन उड़ाया जा रहा है तो केवल स्थानीय मोहल्ले के लिए खतरा नहीं बल्कि एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर भी लापरवाही बरती जा रही है।

रेड जोन में ड्रोन की नहीं मिलती परमिशन

सुरक्षा के लिहाज से रेड जोन एरिया में ड्रोन उड़ाने पूरी तरह से पाबंदी है। इसके अलावा जिन एरिया में ड्रोन उड़ाना चाहते है उसके लिए बिना पुलिस परमिशन के ड्रोन नहीं उड़ा सकते है। परमिशन के लिए पूरी डिटेल देनी होती है और उसके वैरीफिकेशन के बाद ही परमिशन मिलती है। होटल, मैरिज लॉन को पुलिस अफसरों के खास हिदायत दी है कि उनके यहां होने वाले प्रोग्राम में बिना परमिशन व मानक के ड्रोन नहीं उड़ा सकते है।

एक महीने पहले चोरों ने की थी हत्या

बंथरा इलाके में दो माह में डेढ़ दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदात हो चुकी हैं। चोर इलाके के कई घरों को अपना निशाना बना चुके हैं। एक महीने पहले नानमऊ मोहल्ले में रहने वाले मखोले गौतम की चोरों ने रात में हत्या भी कर दी थी। वहीं, नारायणपुर मोहल्ले में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे चोरों के गैैंग के एक सदस्य को घर के अंदर युवक ने दबोच लिया तो चोर फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले थे।

पुलिस पर नहीं भरोसा, खुद कर रहे गश्त

स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी की लगातार वारदात के बाद भी पुलिस इलाके में सक्रिय नहीं है। चोरों से निपटने के लिए लोग पुलिस पर भरोसा करने की जगह मोहल्ला वार टीम बनाकर रात के समय गश्त करते हैं। सुरक्षा के लिए लाठी-डंडे और लाइसेंसी आर्म्स लेकर रात में पहरा देते हैं। गश्त टीम ने बताया कि शानिवार को दो संदिग्ध युवक उन्हें नजर आए थे। उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ाया गया तो वे आम के बाग में घुस कर फरार हो गए।