लखनऊ (ब्यूरो)। बड़ा इमामबाड़ा में भूल-भुलैया के ऊपरी हिस्से में बने छज्जे का एक हिस्सा सोमवार दोपहर अचानक भरभरा कर गिर गया, जिससे नीचे खड़ा गार्ड जख्मी हो गया। राहत की बात यह रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। वहीं, मंगलवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार ने इमामबाड़ा का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इमामबाड़े में सभी जर्जर हिस्सों को चिन्हित करने का आदेश दिया।
एएसआई की टीम काम पर लगी
इमामबाड़ा में सोमवार को पर्यटकों की बेहद भीड़ थी। दूसरी ओर रुक-रुक कर बारिश हुई और तेज हवा भी चल रही थी। जिसकी वजह से इमामबाड़े में बने भूल-भुलैया के ऊपरी छज्जे का एक हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय नीचे कोई पर्यटक नहीं था। जहां मलबा गिरा उसी तरफ से भूल-भुलैया में ऊपर जाने का रास्ता भी है। हुसैनाबाद ट्रस्ट के हबीबुल के अनुसार, जो बुर्जी गिरी है उसकी वजह से रास्ता बंद हो गया है। भूल-भुलैया जाने के रास्ते के ऊपर पत्थर में दरार आ गई है। ऐसे में खतरे को देखते हुए उसे ठीक कराया जा रहा है। एएसआई की टीम मरम्मत का काम करने में लगी हुई है। बुधवार तक भूल-भुलैया के फिर खुलने की उम्मीद है।
डीएम ने किया निरीक्षण
दूसरी ओर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने मंगलवार को बड़ा इमामबाड़ा, पिक्चर गैलेरी और तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इमामबाड़े में सभी जर्जर हिस्सों को चिन्हित करने का आदेश दिया। इसके अलावा पिक्चर गैलेरी में बारिश के पानी से होने वाली समस्याओं को भी जल्द दूर करने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तालाब में गंदगी को देख नगर आयुक्त को साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। डीएम के साथ पीडब्ल्यूडी सहित कई विभागों के अधिकारी और इंजीनियर भी मौजूद रहे।