लखनऊ (ब्यूरो)। त्योहार पर राजधानीवासियों को कोई समस्या न हो, इसके लिए नगर निगम और बिजली विभाग की ओर से कई बिंदुओं पर तैयारियां तेज कर दी गई हैैं। नगर निगम की ओर से जहां साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था पर फोकस किया गया है, वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग की ओर से कवायद की जा रही है कि एक पल के लिए भी बिजली न जाए।

यह है विभागों की तैयारी

नगर निगम

1-सफाई-सभी वार्डों में प्रॉपर तरीके से सफाई होगी साथ ही वेस्ट कलेक्शन भी फोकस रहेगा। इसके साथ ही अगर कहीं रोड साइड मलबा पड़ा हुआ है तो उसे तत्काल साफ कराया जाएगा, जिससे धूल इत्यादि न उड़े।

2-पेयजल-किसी भी एरिया में पेयजल संकट नहीं होने दिया जाएगा। अगर कहीं पेयजल संबंधी समस्या सामने आती है तो तत्काल उसका निस्तारण कराया जाएगा। इसके लिए जलकल की ओर से टीमों का गठन किया गया है।

3-रोड पैचिंग-अगर कहीं किसी रोड पर गड्ढा है तो उसे फिल करने के लिए पैचिंग का कार्य शुरू करा दिया जाएगा, जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को किसी भी तरह की समस्या न हो।

4-आवारा जानवर-रोड पर कहीं भी आवारा जानवर न दिखे, इसके लिए भी टीमें बनाई गई हैैं। जो अभियान चलाकर आवारा जानवरों की धरपकड़ करेंगी। बाजार एरिया और मुख्य मार्गों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।

5-मार्ग प्रकाश-अगर किसी एरिया में स्ट्रीट लाइट खराब है तो उसे तत्काल सही कराया जाएगा, जिससे उस एरिया में अंधेरा न रहे। मार्ग प्रकाश की टीमें भी लगातार एक्टिव रहेंगी और खराब स्ट्रीट लाइट्स ठीक करेंगी।

बिजली विभाग

1-ट्रिपिंग-अगर किसी भी एरिया में ट्रिपिंग संबंधी समस्या सामने आती है तो तत्काल इस समस्या को दूर करते हुए बिजली सप्लाई सुचारू कराई जाएगी।

2-फॉल्ट-अगर किसी एरिया में बड़ा फॉल्ट हो जाता है तो उसे ठीक करने के लिए एक्सपर्ट की टीम रहेगी। जिससे उस एरिया में रहने वाले लोगों को लंबे समय तक बिजली संकट का सामना न करना पड़े।

3-लूज लाइन-अगर किसी एरिया में बिजली के तार ढीले हैैं तो सूचना मिलते ही उन्हें तत्काल ठीक किया जाएगा। जिससे कोई हादसा न हो। सबस्टेशनवार टीमें इस समस्या पर खुद भी नजर रखेंगी।

4-ट्रांसफॉर्मर-अगर किसी भी एरिया में लो वोल्टेज की कंपलेन आती है तो वहां पर जाकर टीम सबसे पहले ट्रांसफॉर्मर की कंडीशन देखेगी। अगर जरूरत पड़ती है तो तत्काल ट्रांसफॉर्मर को रिप्लेस किया जाएगा।

****************************************

त्योहारों के बीच एयर क्वालिटी पर भी रहेगा फोकस

दीपावली से पहले नगर निगम और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से एयर क्वालिटी पर भी विशेष फोकस किया गया है। निगम की ओर से जगह-जगह पानी का छिड़काव कराए जाने के साथ ही पब्लिक से भी ईको फ्रेंडली दीपावली मनाने की अपील की गई है। हर बार दीपावली के बाद एक्यूआई लेवल में उछाल देखने को मिलता है। इसकी दो वजह होती हैैं। एक वजह तो दीपावली में हुई आतिशबाजी होती है, वहीं दूसरी वजह धुंध होती है। इसे ध्यान में रखते हुए निगम की ओर से सभी स्थानों पर पानी का छिड़काव भी कराए जाने संबंधी कवायद तेज कर दी गई है, ताकि धुआं इत्यादि ज्यादा उत्पन्न न हो।

100 पार कर चुका है एक्यूआई

वर्तमान समय में एक्यूआई लेवल 100 पार करते हुए 150 पर पहुंच चुका है। यह आंकड़ा चिंताजनक है। आने वाले दिनों में निश्चित रूप से एक्यूआई लेवल में उछाल देखने को मिल सकता है। अगर यह आंकड़ा 200 के पार गया तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाएंगे और इसका खामियाजा पब्लिक को ही भुगतना पड़ेगा।