लखनऊ (ब्यूरो)। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कई बार ब्लू प्रिंट तैयार किए गए। सर्वे के साथ मीटिंग का दौर, आदेश-निर्देश के फरमान जारी होने के बावजूद हालात ढाक के तीन पात जैसे हैं। इसका जिम्मेदार है राजधानी का वीआईपी कल्चर। आम आदमी ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करता है तो उसपर चालान की कार्रवाई होती है और पर खास लोगों को नजरअंदाज किया जाता है। यह तस्वीर हर दिन हजरतगंज, गोमतीनगर, पत्रकारपुरम, भूतनाथ समेत कई वीवीआईपी मार्केट्स में देखने को मिलती है।
रोड पर ही पार्क की जाती हैं गाडिय़ां
हजरतंगज, गोमतीनगर, पत्रकारपुरम व भूतनाथ एरिया में वीवीआईपी कल्चर के चलते कई माननियों की गाडिय़ां रोड पर ही पार्क की जाती है। जबकि इन मार्केट्स से चंद कदमों की दूरी पर मल्टीलेवल पार्किंग मौजूद है, जिनका इस्तेमाल नहीं किया जाता। ऐसा नहीं है कि मल्टीलेवल पार्किंग में स्पेस नहीं होती, पर गाडिय़ों को रोड पर ही पार्क कर दिया जाता है। जिसके चलते आम लोगों को न केवल परेशानी का सामाना करना पड़ता है बल्कि व्यस्त बाजारों में जाम का भी सामान करना पड़ता हैै।
नंबर व बोर्ड देखकर होती है कार्रवाई
ऐसा नहीं है कि इन एरिया व बाजारों में पुलिस एक्टिव नहीं है लेकिन वीआईपी लोगों की गाडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई करने से पुलिस कतराती है। वहीं, आम लोग के रोड पर गाड़ी पार्क करने पर उनकी गाडिय़ों का तत्काल चालान किया जाता है। जिन गाडिय़ों में वीवीआई नंबर व मेन प्लेट व बोर्ड लगा होता है, उसका चालान करने से न केवल ट्रैफिक पुलिस बल्कि एरिया में तैनात पुलिसकर्मी भी बचते हैं।
किस एरिया में सबसे ज्यादा वीआईपी कल्चर
- हजरतगंज
-भूतनाथ मार्केट
- गोमती नगर
- पत्रकारपुरम
रोड किनारे पार्किंग से जाम लगने वाले एरिया
- कृष्णा नगर
- आलमबाग
- हजरतगंज
- महानगर
- भूतनाथ मार्केट
- गोमती नगर
- पत्रकारपुरम
- बीबीडी फैजाबाद रोड
इन एरिया में मौजूद है पार्किंग की सुविधा
- हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग
- लालबाग मल्टीलेवल पार्किंग (नगर निगम के सामने)
- पत्रकारपुरम चौराहे के पास पार्किंग
- भूतनाथ मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग