लखनऊ (ब्यूरो)। संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर सदन में कूदकर स्मोक कलर छोड़ने वाले सागर शर्मा के रामनगर स्थित घर पर रविवार शाम दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम पहुुंची। यहां पर टीम ने सागर के माता-पिता और बहन से बंद कमरे में पूछताछ की और सभी सदस्य के बयान दर्ज किया। इसके बाद सागर से वीडियो कॉल पर बात कराई गई और घर में रखे उसके सामान की जानकारी ली गई। करीब एक घंटे टीम यहां रुकने के बाद दिल्ली नंबर की स्कार्पियो से फुटवियर की दुकान गई, जहां से उसने जूता खरीदा था।

दिनभर बेटे का इंतजार करता रहा परिवार

पुलिस को सागर की सात दिन की रिमांड मिलने के बाद से संभावना जताई जा रही थी कि दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ रामगनर स्थित उसके घर लेकर आएगी। इस उम्मीद से घरवाले सागर की पिछले तीन दिनों से घर आने की आस लगाए थे। रविवार दोपहर से ही रामनगर स्थित सागर के घर के बाहर दोस्तों और रिश्तेदारों को जमावड़ा था। शाम करीब छह बजे दिल्ली पुलिस की एक गाड़ी सागर के घर के सामने आकर रुकी। परिजन सागर की झलक पाने के लिए गाड़ी की तरफ टकटकी लगाए रहे।

30 मिनट हुई पूछताछ

दिल्ली नंबर की गाड़ी में चार पुलिसकर्मी सवार थे। गाड़ी से उतरते ही सभी पुलिसकर्मी बिना सागर के उसके घर में दस्तक दे दी। इसके बाद स्पेशल टीम ने गोपनीय तरीके से परिजनों से कमरे में ले जाकर पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, कारपेंटर पिता रोशन लाल शर्मा ने पूछताछ में कहा कि उसे इसके बारे में कुछ नहीं पता और घरवालों को भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह सिर्फ भगत सिंह का अनुयायी है। किसे के बहकावे में आकर उसने ऐसा काम किया है। करीब 30 मिनट तक चली पूछताछ में टीम ने सभी का बयान दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने परिवार वालों से सागर की वीडियो कॉल कराई और सागर के कई सामानों को पुलिस ने जब्त कर लिया।

फुटवियर दुकान के मालिक से पूछताछ

सागर ने रिमांड के दौरान बताया था कि उसने आलमबाग नटखेड़ा स्थित सडाना फुटवियर की दुकान से जूते खरीदे थे। घर पूछताछ के बाद टीम शाम करीब 7 बजे सडाना फुटवियर की दुकान में पहुंची। स्पेशल टीम ने दुकान मालिक दीपक समेत कर्मचारियों से भी पूछताछ की और सागर को वीडियो कॉल कर 600 से 700 रुपये की रेंज के जूते की पहचान करवाई गई। इसके बाद टीम ने दुकान से डीवीआर भी जब्त कर लिया। दिल्ली जाने से पहले सागर ने स्थानीय दुकान से 700 रुपये का जूता खरीदा था। जिसमें आसानी से स्प्रे केन रखी जा सके।

डायरी किताब, बैंक अकाउंट जब्त

दिल्ली पुलिस अब तक सागर से पूछताछ में मिले सभी इनपुट को वेरिफाई किया। सागर के घर से लाल और नीले रंग की दो डायरी मिली थीं। जिसमें कविताएं, भारत का नक्शा से लेकर सरकार विरोधी बातें लिखी गई थीं। जिसके बाद लोकल पुलिस ने उसे जब्त कर लिया था। साथ ही चार बैंक अकाउंट और दस्तावेजों को भी जब्त किया गया था। इन सभी को कब्जे में लेने के लिए दिल्ली की स्पेशल टीम ने इन सब की भी जांच की और उन्हें जब्त किया।