वजह कहीं न कहीं ये उनकी लाइफ स्टाइल से जुड़े हैं। शायद इसीलिए देल्ही बेली का जादू युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है। जिसने नहीं देखी उन सबके बीच यही चर्चा है कि आखिर इसमें है क्या? मल्टीप्लेक्सेस में सभी शोज फुल जा रहे हैं। ए सर्टिफिकेट वाली मूवी को देखने के लिए यंग प्रोफेशनल्स, स्टूडूेंट्स के साथ गल्र्स और कुछ फैमिलीज भी देखने जा रही हैं।
Delhi Belly का craze
लखनऊ के यंगस्टर्स में देल्ही-बेल्ही का क्रेज छाया हुआ है। ऑईनॉक्स के जनरल मैनेजर आकाश खत्री कहते हैं कि देल्ही बेली देखने वालों में यंग प्रोफेशनल्स ज्यादा है। वहीं मॉडर्न लखनवाइट्स भी पीछे नहीं है और अपनी फैमिली के साथ मूवी देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि मूवी देखने में गल्र्स भी पीछे नहीं हैं। वहीं पीवीआर के एक अधिकारी के अनुसार मूवी खूब पसंद की जा रही है।
गोमतीनगर निवासी बैंक प्रोफेशनल संजीव कहते हैं कि देल्ही बेली के बारे में इतना सुना कि रहा नहीं गया। मैं भी संडे को गया तो बालकनी का टिकट नहीं मिला। मूवी देखकर लगा कि मेरे दोस्तों पर ही बनाई गई है। वहीं एमिटी यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे राजीव कहते हैं कि सभी यंगस्टर्स को यह मूवी जरूर देखनी चाहिए।
सारे शोज फुल
देल्ही बेली के सभी मल्टीप्लेक्सेस में 8 से 10 शो चल रहे हैं। कोई भी शो खाली नहीं है। एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे 40 वर्षीय हैदर ने लोगो से इतनी तारीफ सुनी कि वे अपने दोस्तों के साथ संडे का शो देखकर आए। सीएसएमएमयू से एमबीबीएस कर रहे आशुतोष कहते हैं कि यह मूवी ब्वायज के लिए है। गल्र्स नो इंट्री। लेकिन देखने सब जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके बैच के 25 लड़कों ने एक साथ टिकट लेकर मूवी देखी। इतना मजा पहले किसी मूवी में नहीं आया। उन्होंने बताया कि पूरी मूवी के दौरान पता ही नहीं चला कि मूवी कब खत्म हो गई।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk