लखनऊ (ब्यूरो)। काकोरी के बहरु गांव में बड़ी नहर के पास बुधवार सुबह नीम के पेड़ से 10वीं की छात्रा सरिता उर्फ सविता (20) का शव फंदे से लटकता मिला। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा के चेहरे समेत शरीर के कई अंगों पर जख्म के निशान देख परिजनों ने बेटी की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
छत के रास्ते गई थी बाहर
बहरु गांव निवासी होरीलाल खेतीबाड़ी करते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी सरिता नई बस्ती गांव के एक स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। मंगलवार रात करीब 10 बजे बेटी खाना खाने के बाद बरामदे में सोने चली गई। परिवारिक सदस्यों के सो जाने के बाद बेटी दबे पांव छत पर गई और पीछे के रास्ते से उतर बाहर चली गई। बुधवार सुबह परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो बेटी को आसपास खोजने लगे। इसके बाद नीम के पेड़ से बेटी सरिता को फंदे से लटकता मिला।
प्रेमी पर हत्या की आंशका
काकोरी प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने छात्रा की शॉल, जैकेट और चप्पलें भी बरामद की है। शॉल पानी में भीग चुका था। वहीं, छात्रा के मुंह और शरीर के कई अंगों से खून निकलता देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। देर शाम तक पुलिस ने करीब सात लोगों को हिरासत में लेकर उसने पूछताछ भी की। बयान के दौरान पिता होरीलाल ने बताया कि करीब चार साल पहले बृजेश मौर्य से बेटी का प्रेम-प्रसंग था। आरोप है कि प्रेमी जबरन उनकी बेटी से शादी करने का दबाव देते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। सरिता की शादी मलिहाबाद के एक गांव से तय की थी, लेकिन प्रेमी ने रिश्ता तुड़वा दिया था, जिससे वह टेंशन में रहती थी।
पुलिस ने जुटाए साक्ष्य
जांच में सामने आया है कि प्रेमी ने फोन पर छात्रा को घर के पीछे बुलाया था। इस बात की पुष्टि गली में कार के टायरों की छाप कर रही है। आरोप है कि कार में छात्रा के संग गलत हरकत कर उसकी हत्या कर दी गई, फिर हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे पेड़ पर दुप्पटे के फंदे से लटका दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, घर से करीब एक किमी की दूरी तक कार के पहिया के निशान और छात्रा के शव को घसीटने के भी निशान मिले हैं। घटनास्थल पर पानी की बोतल भी मिली है। काकोरी प्रभारी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।