लखनऊ (ब्यूरो)। समय दोपहर का करीब दो बजे, स्थान एलयू कैंपस फिजिक्स डिपार्टमेंट के पास स्थित कैंटीन। करीब एक महीने बाद खुली कैंटीन पूरी तरह से हाउसफुल नजर आई। यहां बैठे कुछ स्टूडेंट्स अपने फ्यूचर प्लान को लेकर मंथन करते नजर आए, तो वहीं कई स्टूडेंट्स चाय-समोसे के स्वाद के साथ वेकेशन में बिताए पलों को साझा करते दिखे।
फिर से मिले सब दोस्त
सुधांशु, अतीव, अखंड, युवराज और शुभी की दोस्ती कैंपस कैंटीन से हुई थी। गुरुवार को भी सभी दोस्त कैंटीन में बैठे हुए थे और हंसी ठिठोली कर रहे थे। वेकेशन में उन्होंने एक-दूसरे को बहुत मिस किया। उनके चेहरे की खुशी यह बताने के लिए काफी थी कि ये पल उनके लिए कितने अहम हैं।
अभी कई कैंटीन बंद
एलयू परिसर में कई और भी कैंटीन हैैं। अभी कई कैंटीन बंद हैैं, इसकी वजह से एकमात्र खुली कैंटीन में स्टूडेंट्स की अच्छी खासी भीड़ दिखी। स्टूडेंट्स के आगमन को देखते हुए कैंटीन में साफ-सफाई के भी बेहतर इंतजाम दिखे। इसके साथ ही स्टूडेंट्स के लिए लाइट लंच की भी व्यवस्था की गई थी।
सेल्फी भी लेते दिखे
एक महीने बाद जब सारे दोस्त एक साथ एक टेबल पर आए तो सेल्फी लेना नहीं भूले। एक महीने के लंबे इंतजार के बाद आए इस पल को हर कोई अपने मोबाइल पर कैद करने के लिए उत्सुक नजर आ रहा था। स्टूडेंट्स का कहना था कि उनकी फ्रेंडशिप इसी कैंटीन से हुई थी। इस स्थान को वे कभी भूल नहीं सकते। स्टूडेंट्स ने यह भी बताया कि कैंटीन में आकर वे स्ट्रेस फ्री महसूस कर रहे हैं। यही एक पल होता है, जब वे अपने फ्रेंड्स से खुलकर बातचीत कर सकते हैैं।