-गाजियाबाद के ईसाई धर्मगुरु ने प्रिंसिपल समेत चार के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
LUCKNOW : गाजियाबाद के ईसाई धर्मगुरु विजय कुमार रॉबिंसन ने क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रिंसिपल पर तीन करोड़ रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में उनके अलावा तीन अन्य को भी नामजद किया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर इंक्वायरी शुरू कर दी है।
निजी तौर पर स्कूल खोलने का आरोप
ईसाई धर्मगुरु वेनेरेबल विजय की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक, क्राइस्ट चर्च कॉलेज मैकोनेगी स्कूल सोसायटी नाम की संस्था द्वारा संचालित है। इस संस्था का चेयरमैन बिशप डायोसिस ऑफ लखनऊ होता है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रिंसिपल आरके चत्री ने गोंडा में निजी तौर पर सेंट थॉमस स्कूल खोल रखा है और फर्जी दस्तावेज तैयार कर स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने बेटे को नियुक्त कर दिया।
बच्चों की फीस कर दी ट्रांसफर
सेंट थॉमस स्कूल का क्राइस्ट चर्च कॉलेज से कोई वास्ता नहीं, इसके बावजूद इसके फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रिंसिपल आरके चत्री ने अपने सहयोगियों डेनियल सुभान, संजीत लाल और अरुण पॉल की मदद से छात्रों की फीस का करीब तीन करोड़ रुपया निकाल कर डायोसेसियन एजूकेशन बोर्ड नामक सोसाइटी में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद यह रकम निकालकर आपस में बांट ली गई। उन्होंने आरोप लगाया कि क्राइस्ट चर्च कॉलेज के छात्रों की फीस को अवैध तरीके से दूसरी संस्था के खाते में ट्रांसफर कर रुपयों का गबन कर लिया।
कोट
शिकायतकर्ता ने एक साल पहले भी रिपोर्ट लिखवाई थी। पुलिस जांच में मामला फर्जी पाया गया था और केस को बंद कर दिया गया था। कोर्ट में भी मैं मुकदमा जीत चुका हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि बिना साक्ष्य के पुलिस ने दोबारा इस केस को क्यों दर्ज किया।
राकेश चत्री
प्रिंसिपल, क्राइस्ट चर्च कॉलेज