- लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों के कक्ष में लगाए गए स्पीकर
- सुबह-शाम गायत्री मंत्र व हनुमान चालीसा से दी जा रही सकारात्मक ऊर्जा
LUCKNOW: कोरोना से जंग जीतने के लिए उपचार व हौसले के साथ ही साथ सकारात्मक ऊर्जा का भी होना उतना ही जरूरी है। किसी मरीज का हौसला तभी जागता है, जब उसकी सोच सकारात्मक हो या फिर आसपास कुछ सकारात्मकता से भरा माहौल दिखाई दे। इन सबके अतिरिक्त यदि अपनों का साथ भी मिल जाए तो इन तीनों चीजों के साथ होने से मरीज गंभीर से गंभीर बीमारी से भी जंग जीत लेता है। कोविड के खिलाफ मरीजों की जंग को आसान करने हेतु लोकबंधु अस्पताल ने पहल की है। इसके तहत अब कोविड वार्डों में गायत्री मंत्र व हनुमान चालीसा गूंजते हैं। इसके लिए सभी वार्डों में मधुर ध्वनि वाले यंत्र लगाए गाए हैं।
सुबह शाम हनुमान चालीसा
लोकबंधु के चिकित्सा अधीक्षक डॉ। अजयशंकर त्रिपाठी ने बताया कि सुबह-शाम हनुमान चालीसा चलाई जाती है। इसके बाद गायत्री मंत्र मधुर ध्वनि में लगभग दिन भर गूंजता रहता है। जब से इसे शुरू किया गया है तब से मरीजों की सोच लगातार सकारात्मक हो रही है। मरीज स्वयं कह रहे हैं कि यह काम बहुत अच्छा किया गया। इससे बहुत ऊर्जा का आभास हो रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग जीतने का हौसला पहले से ज्यादा बुलंद हो रहा है। उन्होंने बताया कि वह माइक के माध्यम से वार्ड में भर्ती मरीजों को पेट के बल लेटकर प्रोन वेंटिलेशन करने, समय पर दवा व भोजन करने व प्राणायाम करने के लिए भी प्रेरित करते रहते हैं। साथ ही कोई दिक्कत होने पर अपने डाक्टर को मरीज तुरंत सूचना दें, इसके लिए भी उन्हें बताया जाता रहता है। तीमारदारों जो फोन करते हैं, उनकी मरीज से बात कराई जाती है या फिर तबीयत का अपडेट उन्हें फोन पर बताया जाता है। साफ-सफाई व सुविधाओं के बारे में मरीजों से लगातार फीडबैक भी लिया जा रहा है।