लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में रहने वाले लोगों को जल्द ही कंस्ट्रक्शन वेस्ट से राहत मिलने वाली है। इसकी वजह यह है कि जल्द ही राजधानी में कंस्ट्रक्शन वेस्ट प्लांट डेवलप करने की तैयारी चल रही है। इस प्लांट को ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। महापौर सुषमा खर्कवाल ने हाल में ही ग्रेटर नोएडा में जाकर वहां लगे कंस्ट्रक्शन वेस्ट प्लांट को देखा था। उन्होंने यह भी जाना था कि किस तरह से प्लांट काम करता है। जिसके बाद ही उन्होंने राजधानी में भी ऐसा ही प्लांट सेटअप करने संबंधी योजना बनाने के निर्देश दिए हैैं।
लंबे समय से जरूरत
राजधानी में भी भारी मात्रा में कंस्ट्रक्शन वेस्ट निकलता है। अभी तक यहां पर कंस्ट्रक्शन वेस्ट के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसकी वजह से कई बार देखने में आता है कि रोड साइड वेस्ट पड़ा रहता है। रोड साइड कंस्ट्रक्शन वेस्ट होने के कारण हवा की गुणवत्ता पर भी असर देखने को मिलता है। अगर यह प्लांट लग जाता है तो साफ है कि वेस्ट की समस्या दूर होगी और इसका सीधा फायदा जनता को मिलेगा।
पहले भी बनी योजना
निगम प्रशासन की ओर से पहले भी इस तरह के वेस्ट प्लांट को स्थापित करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अभी तक उसे इंप्लीमेंट नहीं किया जा सका है। चूंकि अब महापौर ने कदम उठाने की तैयारी की है, इस वजह से संभावना है कि राजधानी में जल्द ही कंस्ट्रक्शन वेस्ट प्लांट को लगा दिया जाएगा। हालांकि, इस प्लांट को लगाने से पहले जगह भी तलाशी जाएगी। अगर यह प्लांट लग जाता है तो कहीं न कहीं शिवरी में आने वाले कंस्ट्रक्शन वेस्ट पर भी रोक लगेगी, जिससे शिवरी में लगा कूड़े का पहाड़ा भी कम होगा।