लखनऊ (ब्यूरो)। ट्रांसगोमती एरिया में रहने वाले लोगों को बेहतर बिजली मिलने का रास्ता साफ हो गया है। यहां पर दो से तीन नए सबस्टेशंस स्थापित किए जाएंगे, जिससे लो वोल्टेज और ट्रिपिंग का संकट लगभग समाप्त हो जाएगा। हालांकि, अभी जमीन का संकट आ रहा है, जिसे दूर करने के लिए प्रशासन स्तर पर कवायद तेज कर दी गई है।

नीलगिरी व अन्य प्वाइंट्स पर

जो प्लान बनाया गया है उससे साफ कि नीलगिरी, भूतनाथ इत्यादि प्लेसेस पर नए सबस्टेशंस स्थापित किए जाने हैैं। दरअसल, बिजली डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में नए सबस्टेशंस की जरूरत महसूस की जा रही है। जब ये नए सबस्टेशंस बन जाएंगे तो बड़ी आबादी को बेहतर बिजली मिलेगी साथ ही लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या भी दूर हो जाएगी।

सिस गोमती में भी कवायद

ट्रांसगोमती की तरह सिस गोमती में भी नए सबस्टेशंस के निर्माण की दिशा में कवायद तेज कर दी गई है। यहां पर फैजुल्लागंज, राजाजीपुरम और दाउदनगर एरिया का चयन किया गया है। हाल में ही यहां पर बिजली की खासी बढ़ी हुई डिमांड देखने को मिली थी। बिजली संकट की वजह से लोगों का आक्रोश भी सामने आया था। इसे ध्यान में रखते हुए ही नए सबस्टेशंस के निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इस कार्ययोजना के आधार पर नए सबस्टेशंस को स्थापित करते हुए पब्लिक को बेहतर बिजली सप्लाई की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ कई प्वाइंट्स पर ट्रांसफॉर्मर्स की भी क्षमता बढ़ाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है।

उमस से डिमांड में कमी नहीं

प्रॉपर बारिश न होने की वजह से अभी बिजली की डिमांड में खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। रात के वक्त तो डिमांड में दो गुना तक इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले दिनों के मुकाबले अब ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या में कमी आई है।

बिजली चोरों पर नजर

मध्यांचल प्रशासन की ओर से इस समय बिजली चोरों के खिलाफ व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जो इलाके पूर्व से चिन्हित हैैं, वहां पर तो नाइट कांबिंग की जा रही है साथ ही नए इलाके भी चिन्हित किए जा रहे हैैं। दरअसल, यह बात सामने आई है कि बिजली चोरी होने की वजह से ट्रांसफॉर्मर्स पर अधिक लोड पड़ रहा है। जब से अभियान शुरू हुआ है, बिजली चोरी करने वालों की संख्या में खासी गिरावट आई है।