लखनऊ (ब्यूरो)। ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट सेकंड फेज के अंतर्गत हनुमान सेतु के पास पुल का निर्माण शुरू हो गया है। इस पुल के बन जाने के बाद हनुमान सेतु से गोमतीनगर पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ, सितंबर माह के आखिरी सप्ताह में खुर्रमनगर फ्लाईओवर के भी शुरू होने की संभावना प्रबल हो गई है। इस फ्लाईओवर के शुरू होने से करीब 50 हजार से अधिक लोगों को राहत मिलेगी।

पार्किंग के पास बन रहा पुल

एलडीए की ओर से ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट के चार फेज हैैं। पहला फेज आईआईएम से पक्का पुल तक का है, जिसका काम पूरा हो गया है। वहीं दूसरे फेज की बात की जाए तो इस फेज के अंतर्गत हनुमान सेतु के पास पुल का निर्माण कराया जाना है। इस पुल का निर्माण हनुमान सेतु की पार्किंग साइड कराया जाना है और अब इसका निर्माण भी शुरू हो गया है। इस पुल के बन जाने से हनुमान सेतु रोड पर व्हीकल लोड कम होगा साथ ही गोमतीनगर पहुंचना भी बेहद आसान हो जाएगा। इसकी वजह यह है कि निशातगंज फ्लाईओवर को पार करने के लिए फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जिसके बाद बंधा रोड बनेगी, जो सीधे हनुमान सेतु फ्लाईओवर से कनेक्ट हो जाएगी।

गुणवत्ता पर फोकस

पुल के निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग लेवल पर टीमें भी गठित की गई हैैं, जो निर्माण कार्य की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करेगी। ग्रीन कॉरीडोर के तीसरे और चौथे फेज को लेकर भी तैयारी तेज कर दी गई है। ग्रीन कॉरीडोर के अंतिम फेज में शहीद पथ को किसान पथ से कनेक्ट किया जाना है।

खुर्रमनगर फ्लाईओवर का काम भी अंतिम चरण में

अब अगर खुर्रमनगर फ्लाईओवर की बात की जाए तो इसका निर्माण भी अंतिम चरण में है। पूरी संभावना है कि सितंबर माह तक इसका काम पूरा हो जाएगा और इस फ्लाईओवर को पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा। इस फ्लाईओवर के बन जाने से सेक्टर 25 इंदिरानगर, खुर्रमनगर चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। जिससे 50 हजार से अधिक लोगों को खासा फायदा होगा। अभी सेक्टर 25 इंदिरानगर से लेकर खुर्रमनगर तक फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो गया है। अब कल्याणपुर के पास काम चल रहा है, इसके पूरे होते ही पब्लिक के लिए इसे खोल दिया जाएगा।

इसी महीने मुंशी पुलिया फ्लाईओवर शुरू

एक राहत की बात यह भी है कि इसी महीने मुंशी पुलिया फ्लाईओवर भी पब्लिक के लिए शुरू हो जाएगा। इसका काम भी लगभग पूरा हो गया है। इस फ्लाईओवर के बन जाने से पॉलीटेक्निक से मुंशी पुलिया होते हुए खुर्रमनगर या तकरोही जाने वालों को खासी राहत मिलेगी।

इसी महीने मुंशी पुलिया फ्लाईओवर शुरू हो सकता है, साथ ही प्रयास यह भी किया जा रहा है कि सितंबर माह के आखिरी तक खुर्रमनगर फ्लाईओवर भी पब्लिक के लिए शुरू हो जाए।

दिवाकर त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि