Lucknow News: लखनऊ (ब्यूरो)। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में उस दौरान हंगामा हो गया, जब एक महिला सिपाही ने कांस्टेबल पति को प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया। मामला इतना बढ़ा कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। इस दौरान महिला सिपाही ने कंस्टेबल पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरोजनी नगर थाने में केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने कंस्टेबल श्यामवीर सिंह, प्रेमिका और उसके परिजनों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
काफी देर चला हंगामा
मैनपुरी की पुलिस लाइंस में तैनात महिला सिपाही का पति श्यामवीर सिंह सरोजनीनगर थाने में कांस्टेबल के पद पर है। महिला सिपाही को आशंका थी कि पति श्यामवीर सिंह के किसी महिला के साथ अवैध संबंध हैं। वह अपने सास-ससुर के साथ अचानक पति के घर पहुंच गई और पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। महिला सिपाही का आरोप है कि पति श्यामवीर सिंह प्रेमिका के कारण उसे तलाक भी देना चाह रहा है।
तलाक देने के लिए उकसाती है
महिला सिपाही ने आरोप लगाया गया कि प्रेमिका के उकसाने पर पति श्यामवीर सिंह ने वर्दी की सीटी डोरी से उसका गला कसकर जान लेने का भी प्रयास किया। किसी तरह महिला सिपाही ने अपनी जान बचाई। आरोप है कि प्रेमिका पति से हर माह रुपये भी लेती है और वह पत्नी को तलाक देने और कोर्ट मैरिज करने के लिए उकसाती है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सरोजनी नगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी के मुताबिक, मामला आपसी विवाद से जुड़ा है। जांच चल रही है।