लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के अपार्टमेंट्स हों या कॉमर्शियल कॉम्प्लैक्स, ज्यादातर में बेसमेंट की स्थिति बेहद खराब है। अपार्टमेंट्स के बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा तो दी गई है, लेकिन बारिश होने पर बेसमेंट तालाब में तब्दील हो जाते हैं, जिसकी वजह से आवंटी परेशान होते हैैं। इसी तरह कॉमर्शियल कॉम्प्लैक्स में भी तारों का मकड़जाल देखा जा सकता है। कुल मिलाकर बेसमेंट रूपी सुविधा की स्थिति बेहद चिंताजनक है। जिम्मेदारों को तत्काल इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है।
सृष्टि अपार्टमेंट
कुर्सी रोड स्थित इस अपार्टमेंट में 500 से अधिक फ्लैट्स हैैं। फ्लैट्स में रहने वाले आवंटियों की सुविधा के लिए दो बेसमेंट पार्किंग दी गई हैैं। यहां का आलम यह है कि दोनों ही बेसमेंट पार्किंग में लोग अपने वाहन पार्क करने से डरते हैैं खासकर तब जब तेज बारिश हो। आवंटियों का कहना है कि तेज बारिश होने की स्थिति में दोनों ही पार्किंग में पानी भर जाता है और वाहन फंस जाते हैैं।
लिफ्ट तक बंद करनी पड़ती है
आवंटियों का कहना है कि माइनस 1 और माइनस 2 बेसमेंट पार्किंग तक लिफ्ट की सुविधा है। जब बेसमेंट में पानी भर जाता है तो लिफ्ट तक बंद करनी पड़ती है। बेसमेंट में ही बिजली मीटर सेक्शन बना हुआ है। ऐसे में करंट फैलने का खतरा भी बना रहता है।
कोई सुनवाई नहीं
आवंटियों का कहना है कि कई बार एलडीए के अधिकारियों के समक्ष बेसमेंट की समस्या रखी गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। अभी तक बेसमेंट में भरने वाले पानी या मीटर सेक्शन को शिफ्ट करने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिससे साफ है कि इस बार भी बारिश में दोनों ही बेसमेंट तालाब बन जाएंगे।
स्मृति अपार्टमेंट
कुर्सी रोड पर ही यह अपार्टमेंट भी स्थित है। यहां भी 400 से अधिक फ्लैट्स हैैं। आवंटियों के लिए इस अपार्टमेंट में भी दो बेसमेंट पार्किंग की सुविधा दी गई है। सृष्टि अपार्टमेंट की तरह ही इस अपार्टमेंट में भी बेसमेंट में पानी भर जाता है और हालात बेहद खराब हो जाते हैैं। पिछले दिनों हुई बारिश में यहां पर जमकर जलभराव हुआ था। जिसकी वजह से आवंटियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
एयर वेंटीलेशन की सुविधा नहीं
आवंटियों का कहना है कि सृष्टि अपार्टमेंट की तरह यहां पर एयर वेंटीलेशन की सुविधा नहीं है। इसकी वजह से बेसमेंट पार्किंग में जाते वक्त अजीब सा डर लगा रहता है। बेसमेंट में सीपेज की समस्या बनी रहती है। कुछ समय पहले इलेक्ट्रिक पैनल जल गया था, जिसे अभी तक बदला नहीं गया है। आवंटियों का यह भी कहना है कि बेसमेंट से रिलेटेड एंट्री और एग्जिट की भी समस्या है।
सुख कॉम्प्लैक्स
मुंशी पुलिया स्थित सुख कॉम्प्लैक्स में 350 से अधिक दुकानें और दुकानों के ऊपर ही 50 से अधिक फ्लैट्स बने हुए हैैं। अब अगर इस कॉम्प्लैक्स के बेसमेंट की बात की जाए तो हालात बेहद चिंताजनक है। बेसमेंट में हर तरफ तारों का मकड़जाल है, जिसकी वजह से किसी दिन भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
कोई सुनवाई नहीं
व्यापारियों का कहना है कि उनकी ओर से कई बार बिजली तारों के मकड़जाल को समाप्त करने के लिए लेसा इत्यादि से पत्र व्यवहार भी किया गया, लेकिन अभी तक इस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया है। व्यापारियों का कहना है कि बेसमेंट में प्रॉपर सफाई की भी जरूरत है। इसके साथ ही तारों के मकड़जाल को भी समाप्त किया जाना चाहिए। जिससे कोई हादसा न हो और सभी सुरक्षित रहें।
बेसमेंट में सबसे बड़ी समस्या जलभराव की है। तेज बारिश होते ही आवंटियों के दिलों की धड़कन बढ़ जाती है। बेसमेंट में पानी भरने की समस्या होने की वजह से ज्यादातर आवंटी अपार्टमेंट के परिसर में ही अपना वाहन पार्क करते हैैं। जिम्मेदारों से कई बार कंपलेन की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
विवेक शर्मा, सृष्टि अपार्टमेंट
बेसमेंट की स्थिति बेहद चिंताजनक है। बारिश होने पर तो हालात बेहद भयावह हो जाते हैैं। आवंटी परेशान हैैं, लेकिन समस्या को दूर करने के लिए कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।
अनुपम गुप्ता, सृष्टि अपार्टमेंट
हमारे यहां भी बारिश होने पर बेसमेंट तालाब में तब्दील हो जाता है। हर बारिश में यही समस्या सामने आती है। बेसमेंट में पानी भर जाने से हालात खराब हो जाते हैैं। गाड़ियों के ऊपर तक पानी गिरता है। अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
विकास सिंह, स्मृति अपार्टमेंट
बेसमेंट में सबसे पहले तो जलनिकासी की व्यवस्था की जानी चाहिए। बारिश होते ही यहां पर पानी भर जाता है। जिसकी वजह से हादसा होने का डर बना रहता है। जिम्मेदारों को इस तरफ ध्यान देना होगा।
सुजीत कुमार साहू, स्मृति अपार्टमेंट
कॉम्प्लैक्स के बेसमेंट में हर तरफ तारों का मकड़जाल नजर आता है। अगर आग लग जाए तो खौफनाक हादसा हो सकता है। हैरानी की बात तो यह है कि कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। गुजरते वक्त के साथ हालात बेहद खराब होते जा रहे हैैं।
राजेश सोनी, व्यापारी, सुख कॉम्प्लैक्स
बेसमेंट में स्थिति ठीक नहीं है। हर तरफ तारों का मकड़जाल नजर आता है। इसकी वजह से हादसा हो सकता है। अभी तक इस समस्या के लिए कोई प्रयास शुरू नहीं किए गए हैैं।
अविनाश जायसवाल, व्यापारी, सुख कॉम्प्लैक्स
यह बात सही है कि कॉम्प्लैक्स के बेसमेंट में कंडीशन खराब है। तारों का मकड़जाल होने की वजह से हादसा होने का खतरा बना हुआ है। इस तरफ ध्यान देना होगा।
विकास, व्यापारी, सुख कॉम्प्लैक्स
गोमतीनगर और विस्तार के अपार्टमेंट्स में भी बेसमेंट की कंडीशन बहुत अच्छी नहीं है। ग्रीनवुड अपार्टमेंट के बेसमेंट में भी पानी भर जाता है। स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि पंप लगाकर पानी निकलवाना पड़ता है। जलनिकासी की व्यवस्था को बेहतर करने की जरूरत है।
उमाशंकर दुबे, अध्यक्ष, लखनऊ जनकल्याण महासमिति