लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी एसटीएफ ने सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) का पेपर आउट कराकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर भर्ती कराने का दावा करने वाले गिरोह के एक सदस्य को कलेवा चौराहे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मेरठ में पकड़े गए सॉल्वर से मिली जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी कोचिंग संचालक है और एडमिशन कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल करता था। बुधवार को पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।
प्रश्नपत्र बरामद, साथियों की तलाश
एसटीएफ लखनऊ यूनिट को मेरठ यूनिट ने लखनऊ में सीटेट परीक्षा में पेपर बेचने वाले इंदिरानगर निवासी अमित सिंह के विषय में सूचना दी। वह मेरठ के कंकर खेड़ा थाना से सीटेट का पेपर आउट कराने वाले गिरोह में शामिल है। सर्विलांस की मदद से अमित को गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित कलेवा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से तीन मोबाइल फोन, 137 सीटेट परीक्षा के प्रश्नपत्र, 28 अलग-अलग परीक्षाओं के प्रवेश पत्र, पांच चेक बुक बरामद हुईं।
कोचिंग संचालक है डॉ। अमित सिंह
पूछताछ में अमित सिंह ने बताया कि उसने कामर्स से पीएचडी की है और द मास्टर हब नाम से लखनऊ में कोचिंग चलाता है। वह महक सिंह, विवेक शर्मा उर्फ विक्की, पारितोष तिवारी, लक्ष्मीनारायण सिंह और विनय राय के साथ पेपर आउट कराने से लेकर नौकरी दिलाने तक का गिरोह चलाता है।
एग्जाम शुरू होने से एक घंटे पहले मिला था पेपर
अमित ने बताया कि 2023 में होने वाली सीटेट का पेपर शुरू होने के एक घंटे पहले लक्ष्मीनारायण सिंह और विनायक राय ने वाट्सऐप पर भेजा था। जिसे दो लाख से 2.50 लाख रुपये लेकर अन्य लोगों को भेजा था। मेरठ में पकड़े गए महक सिंह और सोमवीर उसके साथी हैं। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।