- सिविल में एक माह से क्लीनिक बंद
- संक्रमण फैलने का बना हुआ खतरा
LUCKNOW: कोविड महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए अस्पतालों में फीवर क्लीनिक की शुरुआत की गई थी, लेकिन सिविल हॉस्पिटल में पिछले एक माह से क्लीनिक बंद चल रही है। ऐसे में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। वह इलाज के लिए ओपीडी में भटक रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने का भी डर बना हुआ है।
डॉक्टर खुद हुये संक्रमित
सिविल अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को देखते हुये फीवर क्लीनिक की शुरुआत की गई थी, जहां रोजाना 200 से अधिक मरीज दिखाने के लिए पहुंचते थे। इसमें मरीजों की लक्षणों के आधार पर कोरोना जांच कराई जाती थी। ऐसे में अस्पताल में संक्रमण फैलने को काफी हद तक सफलता मिली थी। वहीं पिछले माह क्लीनिक में तैनात डॉक्टर खुद कोरोना संक्रमित हो गये थे। उनके इलाज पर जाने के बाद क्लीनिक पर ताला लगा दिया गया, जो करीब एक माह के बाद भी नहीं खुल सका। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ। शिवराज सिंह के मुताबिक फीवर क्लीनिक में जिस डॉक्टर की ड्यूटी मरीजों को देखने के लिए लगाई गई थी। वह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद छुट्टी पर चले गये, जिसकी वजह से क्लीनिक को बंद करना पड़ा है।