- लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस जल्द लांच करेगी एप व वेबसाइट
- अफसरों के नंबर से लेकर कई महत्वपूर्ण डिटेल होंगी एप पर
LUCKNOW: लोगों को अब अपने छोटे-मोटे कामों के लिए थाना या पुलिस ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इसके लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट एक सिटीजन एप और वेबसाइट लांच कर रही है। इस सिटीजन एप और वेबसाइट पर पुलिस अधिकारियों की ईमेल और सीयूजी नंबर भी मौजूद होंगे, ताकि लोग जरूरत पड़ने पर सीधे उनसे संपर्क कर सकें।
बाक्स
एप पर ये मिलेंगी सुविधाएं
- किसी भी तरह के सत्यापन के लिए करें आवेदन
- सभी थानों, सर्किल अफसर, साइबर सेल, लोगों से संबंधित ऑफिसों के नंबर और ईमेल
- टेनेंट और सर्वेट वेरीफिकेशन के लिए एप पर कर सकते हैं आवेदन
- मोबाइल खोने और ऑनलाइन फ्रॉड की दर्ज कराएं शिकायत
- स्नेचिंग और ईव टीजिंग की भी दर्ज करा सकते हैं शिकायत
बाक्स
एप इस तरह करेगा काम
- एप या वेबसाइट पर आए आवेदन का 15 दिन के अंदर किया जाएगा निस्तारण
- इस पर आने वाली शिकायतों को तुरंत संबंधित थाने या सर्किल अफसर के पास भेजा जाएगा
- डेडलाइन पर काम पूरा न होने पर जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी
बाक्स
लोगों को होगा फायदा
- बार-बार थाने और पुलिस ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे
- आवेदन के लिए कोई फीस नहीं जमा करनी होगी
- डेडलाइन तय होने के चलते निश्चित समय पर मिलेगी आवेदन की रिपोर्ट
- सर्टिफिकेट आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उपलब्ध कराया जाएगा
सारी व्यवस्थाएं होंगी ऑनलाइन
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने लोगों से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं ऑनलाइन कर दी हैं। अब सत्यापन और आवेदन के काम ऑनलाइन भी किए जाएंगे। इसके बाद सर्टिफिकेट भी संबंधित व्यक्ति को ऑनलाइन ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसका मैसेज आवेदक के मोबाइल पर भेजा जाएगा।
बाक्स
महत्वपूर्ण जानकारियां भी वेबसाइट पर
लोगों की मदद के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने नई वेबसाइट http://LUCKNOWpolice.up.gov.in लांच की है। इस वेबसाइट पर डिपार्टमेंट से जुड़ी हर जानकारी मौजूद रहेंगी। इसमें सभी थानों के नंबर, इंस्पेक्टर के सीयूजी नंबर और जरूरी सेवाओं के नंबर दिए गए हैं। जल्द ही इसमें कई अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी।