- राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत स्थापित हुई थे स्कूल्स
- हर राजकीय स्कूल में तैनात होंगे एक प्रिंसिपल व पांच शिक्षक
LUCKNOW : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के तहत स्थापित नए राजकीय स्कूल्स में जल्द ही पढ़ाई की व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी। इन विद्यालयों में अब हर विषय के शिक्षक तैनात किए जा सकेंगे। इसके लिए शासन ने साल 2013-14 व साल 2015-16 में मंजूर किए गए नए राजकीय हाईस्कूल्स में पदसृजन को मंजूरी दे दी है। इनमें राजधानी के 17 राजकीय हाईस्कूल भी शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार की ओर से इसका आदेश जारी होने के बाद विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।
शासन ने दी मंजूरी
आरएमएसए के अंतर्गत साल 2013-14 में प्रदेश भर में 225 तथा 2015-16 में 258 स्कूल स्वीकृत किए गए थे। राजधानी में इन स्कूल्स की संख्या 17 है। विभागीय जानकारी के मुताबिक इन राजकीय हाईस्कूल्स में अब तक शासन ने शिक्षकों व कर्मचारियों का पद सृजन नहीं किया था जिससे एक-दो शिक्षक को अटैच कर क्लास 9 व 10 के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। ज्यादातर स्कूल्स के पास संसाधन का अभाव भी है। इसकी वजह से शिक्षा व्यवस्था में भी परेशानी आ रही हैं। हालांकि अब शासन ने इन राजकीय हाईस्कूल्स में एक प्रिंसिपल, पांच शिक्षक व लिपिक का पद सृजन का शासनादेश जारी कर दिया है। इन नए राजकीय हाईस्कूल में मानक के अनुसार क्लास 9 व 10 में दो-दो सेक्शन को संचालित कर पठन-पाठन शुरू कराने को मंजूरी दे दी गई है।
हर स्कूल को मिलेंगे एक प्रिंसिपल और पांच शिक्षक
शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक स्वीकृत प्रत्येक राजकीय हाईस्कूल में एक प्रिंसिपल, पांच सहायक अध्यापक, एक कनिष्ठ लिपिक के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। वहीं चतुर्थ श्रेणी के एक पद पर सेवा प्रदाता की ओर से तैनाती की जाएगी। इन सृजित पदों पर होने वाला व्यय आरएमएसए के अंतर्गत भारत सरकार की ओर से निर्धारित फंडिंग पैटर्न के अनुरूप केंद्रांश 60 प्रतिशत एवं राज्यांश 40 प्रतिशत की धनराशि से वहन ि1कया जाएगा।
इन स्कूल्स में सृजित हुए शिक्षक के पद
1.जूनियर हाईस्कूल अमेठिया सलेमपुर
2. जूनियर हाईस्कूल उतरावां
3. राजकीय हाईस्कूल बीबीपुर बीकेटी
4. राजकीय हाईस्कूल बेहटा बीकेटी
5. राजकीय हाईस्कूल मवई सरोजनीनगर
6. राजकीय हाईस्कूल पल्हेंदा सरोजनीनगर
7. राजकीय हाईस्कूल मस्तीपुर मोहनलालगंज
8. राजकीय हाईस्कूल धनुवासांड मोहनलालगंज
9. राजकीय हाईस्कूल थारी माल
10. राजकीय हाईस्कूल सस्पन माल
11. राजकीय हाईस्कूल मलहा मलिहाबाद
12. राजकीय हाईस्कूल जौरिया मलिहाबाद
13. राजकीय हाईस्कूल सिंघरवा मलिहाबाद
14. राजकीय हाईस्कूल सुरियामऊ गोसाईगंज
15. राजकीय हाईस्कूल रैतियामऊ गोसाईगंज
16. राजकीय हाईस्कूल मस्तेमऊ गोसाईगंज।