लखनऊ (ब्यूरो)। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष के विवादित बयान देने पर उनके खिलाफ साइबर क्राइम थाना ने एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने अतीक-अशरफ हत्याकांड के पीछे यूपी सरकार का हाथ होने की बात कही थी। अजहरी के बयान को लेकर साइबर थाना लखनऊ के एसआई रवि वर्मा ने एक ट्वीट के माध्यम से मिली शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की है। जिसमें उनके बयान का जिक्र किया गया है। लखनऊ के साइबर क्राइम थाने की टीम इस मामले से जुड़े साक्ष्यों को एकत्र कर रही है।
ट्वीट का लिया संज्ञान, दिए कार्रवाई के आदेश
21 अप्रैल को ट्विटर पर एक वीडियो के साथ यूपी पुलिस को टैग किया गया, जिसे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी का बताया गया। जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि अतीक और अशरफ को यूपी सरकार ने मारवा डाला। इसकी जानकारी होने पर डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ थी। जिसमें अजहरी बीजेपी शासित राज्यों में एक समुदाय विशेष के लोगों को डराने की बात कहते दिख रहे थे। उन्होंने अतीक अहमद और अशरफ के मारे जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि अतीक अपराधी था, ठीक है, लेकिन सांसद और विधायक भी रह चुका है। अपराधी को सजा देना न्यायालय का काम है।