LUCKNOW: अयोध्या में बाबरी ढांचा ध्वंस कांड को लेकर सीबीआई स्पेशल कोर्ट द्वारा निर्णय सुनाये जाने के अवसर पर आज शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
डायवर्जन
- सीडीआरआई तिराहा से सामान्य यातायात स्वास्थ्य भवन (टेलीफोन एक्सचेंजज) चौराहाए कलेक्ट्रेट, चकबस्त चौराहा होते हुए कैसरबाग बस अड्डे की तरफ नहीं जा सकेगा, यह यातायात शहीद स्मारक या सुभाष चौराहा, कैसरबाग बारादरी, कैसरबाग अशोक लाट चौराहा से दाहिने होकर आगे जाएगा।
- चकबस्त चौराहे से सामान्य यातायात (जिलाधिकारी कार्यालय ट्रेजरी कार्यालय) स्वास्थ्य भवन (टेलीफोन एक्सचेंजज) चौराहा, सीडीआरआई तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात सीएमओ कार्यालय चौराहाए, शहीद स्मारक या कैसरबाग बारादरी चौराहे से आगे जा सकेगा।
- परिवर्तन चौक तिराहे से सामान्य यातायात स्वास्थ्य भवन (टेलीफोन एक्सचेंज) चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैसरबाग अशोक लाट या चाइना बाजार तिराहे से बांए होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा एवं अधिवक्तागण के वाहन स्वास्थ्य भवन (टेलीफोन एक्सचेंज) चौराहे से पहले सड़क पर किनारे-किनारे पार्क होंगे।
- अयोध्या रोड, बाराबंकी की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें क्लार्क अवध तिराहे से बांए सुभाष चौराहा, परिवर्तन चौक, बारादरी होते हुए कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से दाहिने कैसरबाग बस अड्डा पहुंचेगी एवं वापसी में कैसरबाग बस अड्डा के पिछले गेट से निकलकर बलरामपुर ढाल (सीएमओ कार्यालय) चौराहा शहीद स्मारक, डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहाए बादशाहनगर पॉलिटेक्निक होते हुए जा सकेगीं।
- सीतापुर रोड एवं हरदोई रोड की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें सीडीआरआई तिराहे से सीधे क्लार्क अवध तिराहा सुभाष चौराहा, परिवर्तन चौकए बारादरी होते हुए कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से दाहिने कैसरबाग बस अड्डा पहुंचेगी एवं वापसी में कैसरबाग बस अड्डा के पिछले गेट से निकलकर बलरामपुर ढाल (सीएमओ कार्यालय) चौराहा शहीद स्मारक, डालीगंज पुल चौराहा, पक्का पुल चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगीं।
- कैसरबाग होकर सुभाष चौराहे से बांए आने वाला यातायात क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील अथवा शहीद स्मारक की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात सुभाष चौराहे से दाहिने एवं हनुमान सेतु पुल नदवा कॉलेज होकर बांए डालीगंज पुल पारकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।