लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने पीजीआई के सरथुवा में 40 बीघा में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। वहीं, निशातगंज और नाका में पांच मंजिला अपार्टमेंट समेत दो अवैध निर्माण सील किए।
कॉलोनी विकसित हो रही थी
प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि अशोक कुमार गुप्ता, जय प्रकाश यादव आदि द्वारा पीजीआई के सरथुवा में वृंदावन क्रासिंग के पास 40 बीघा में अवैध रूप से प्लाटिंग कर राजघराना नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी। इसके विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित कर ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए थे। सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने यहां विकसित की गयी सड़कें, नाली, सीवर, बिजली के खम्भे व बाउंड्रीवॉल आदि को ध्वस्त किया।
दो अवैध निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि मिर्जा आफताब हैदर व अन्य द्वारा न्यू हैदराबाद में कॉल्विन कॉलेज के पास 335 वर्गमीटर में स्वीकृत एकल आवासीय मानचित्र के विपरीत पांच मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण कराया गया था। पांचवीं मंजिल पर पेंट हाउस का निर्माण कर फिनिशिंग कराई जा रही थी। वहीं, ओंकार सिंह व अन्य द्वारा नाका के मोती नगर में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सामने 1500 वर्ग फीट में बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण कार्य कराया जा रहा था। दोनों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद सीलिंग के आदेश दिए गए थे। सहायक अभियंता लल्लन प्रसाद के नेतृत्व में इन्हें सील किया गया।