- गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के प्रोजेक्ट में तेजी

- 360 करोड़ रुपये से दो चरणों में विश्वस्तरीय बनेगा गोमतीनगर स्टेशन

- 2022 के अंतिम माह तक स्टेशन भवन व शा¨पग कॉम्पलेक्स हो जाएगा तैयार

रुष्टयहृह्रङ्ख : बजट के अभाव में पिछले लगभग तीन से लटके गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की योजना अब रफ्तार पकड़ने लगी है। प्रोजेक्ट के पहले चरण के लिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने बजट की व्यवस्था कर दी है। पहले चरण का काम भी यहां शुरू हो गया है। दिसंबर 2022 में गोमतीनगर स्टेशन भवन और शा¨पग कॉम्पलेक्स बनकर तैयार हो जाएगा।

2018 में हुआ शिलान्यास

गोमतीनगर स्टेशन को देश का पहला विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए मार्च 2018 में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया था, लेकिन जिस कंपनी को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) माडल पर स्टेशन विकसित करना था, वह पीछे हट गई। इसके बाद आरएलडीए ने नए सिरे से स्टेशन की जमीन पर व्यावसायिक गतिविधियों को विकसित कर इसे लीज पर देने की प्रक्रिया शुरू की। गोमतीनगर स्टेशन प्रोजेक्ट के पहले चरण के लिए अब तक 25 करोड़ रुपये लीज फीस मिल गई है, साथ ही दूसरे चरण के तहत आवासीय काम्पलेक्स बनाने के लिए भी निविदा जारी कर दिया गया है। स्टेशन के पहले चरण का काम दिसंबर 2022 तक पूरा होने के बाद यहां कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को शिफ्ट किया जाएगा। यह स्टेशन कोलकाता एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा। जहां बाहर से आने वाले यात्री ओवरब्रिज से सीधे स्टेशन के कॉनकोर्स में पहुंचेंगे, जबकि ट्रेन से बाहर से आने वाले यात्री भूतल वाले हिस्से से ही बाहर आएंगे। बजट होटल, शा¨पग कांप्लेक्स, फूडकोर्ट, वे¨टग एरिया जैसी सुविधाएं यहां विकसित की जाएंगी।

--