लखनऊ (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत अलग-अलग प्वाइंट्स पर 100 से अधिक हेल्थ एटीएम लगाए गए हैैं, लेकिन अब इनकी व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैैं। आलम यह है कि अभी तक हेल्थ एटीएम में ब्लड जांच की सुविधा शुरू नहीं हो सकी है, जिसकी वजह से पब्लिक को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। इस मामले का मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने खुद संज्ञान लिया और लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर तीन बिंदुओं पर तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट तलब की है।

अभी सिर्फ यही सुविधा

वर्तमान समय में जो हेल्थ एटीएम लगे हैैं, उनमें सिर्फ वजन, बीपी और बॉडी मेजरमेंट की ही सुविधा मिल रही है। जबकि जो कार्ययोजना तैयार की गई है, उससे साफ है कि सभी हेल्थ एटीएम में ब्लड जांच से रिलेटेड फैसिलिटीज भी दी जानी हैं। इसके साथ ही हेल्थ एटीएम पर टेलीमेडिसिन सुविधाएं और एसजीपीजीआई के प्रशिक्षित स्टाफ की मौजूदगी जरूरी है। सीएमओ की ओर से ब्लड संबंधित जांच की दरें जारी भी की जा चुकी हैैं, इसके बावजूद अभी तक यह सुविधा शुरू नहीं हो सकी है।

इन बिंदुओं पर मांगी रिपोर्ट

मंडलायुक्त की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी लखनऊ से तीन बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है, जो इस प्रकार है

1-ब्लड जांच संबंधी निर्देश सभी हेल्थ एटीएम में सर्कुलेट हो गए अथवा नहीं।

2-हेल्थ एटीएम पर सभी कंज्यूमेबल्स उपलब्ध हैैं अथवा नहीं।

3-हेल्थ एटीएम पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी लखनऊ की स्वीकृति के अनुरूप ब्लड से संबंधित सभी जांचें निर्धारित दरों पर हो रही हैैं अथवा नहीं।

ब्लड जांच के निर्देश नहीं मिले

मंडलायुक्त की ओर से पत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया गया है कि हेल्थ एटीएम पर तैनात केंद्र संचालकों द्वारा बताया गया है कि उन्हें अभी तक ब्लड जांच संबंधी कोई निर्देश ही नहीं मिले हैैं। इसकी वजह से ब्लड जांच संबंधी सुविधा शुरू नहीं हो पा रही है। यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि ब्लड जांच संबंधी निर्देश जल्द से जल्द जारी किए जाएं।

मंडलायुक्त को मिली थीं खामियां

हाल में ही मंडलायुक्त ने कई हेल्थ एटीएम का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें कई हेल्थ एटीएम में व्यवस्थाओं से रिलेटेड कई खामियां मिली थीं। इस पर उन्होंने निर्देश दिए थे कि तत्काल व्यवस्थाएं बेहतर की जाएं साथ ही एटीएम के अंदर हाईजीन मेनटेन रखा जाए, जिससे जांच कराने आने वाले लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

ब्लड जांचों की दरें

टेस्ट रेट रुपये में

शुगर 30

हीमोग्लोबिन 30

लिपिड प्रोफाइल 200

यूरिन टेस्ट (स्ट्रिप बेस्ड) 50

रेपिड प्रेग्नेंसी टेस्ट 30

एचआईवी 50

डेंगू (रैपिड टेस्ट) 50

मलेरिया (रैपिड टेस्ट) 50

ईसीजी (हार्ट) 50

टाइफाइड टेस्ट (रैपिड टेस्ट) 50

यहां लगे हैैं हेल्थ एटीएम

यहियागंज, लोकभवन, नवल किशोर रोड, सीएचसी कैसरबाग और ऐशबाग, राजाजीपुरम में दो से तीन स्थानों पर, अलीगंज, आईआईएम रोड, छितवापुर, सआदतगंज, इंदिरानगर, आलमबाग, शहीद पथ के पास, गणेशगंज, लोहिया पार्क चौराहा, नेहरू एंक्लेव, कैंपवेल रोड, न्यू हैदराबाद, गोमतीनगर, निरालानगर, तेलीबाग, खरगापुर, नगर निगम जोन चार कार्यालय, आजाद पार्क, इस्माईलगंज, लोकबंधु अस्पताल, नगर निगम जोन आठ कार्यालय आशियाना इत्यादि जगहों पर वर्तमान समय में हेल्थ एटीएम लगे हैं।