लखनऊ (ब्यूरो)। Lucknow News: ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस आए दिन वाहन चालकों को अवेयर करती है, ताकि शहर में ट्रैफिक सिस्टम सुचारू रूप से चलता रहा। हालांकि, राजधानी में कुछ ऐसे चालक भी हैं, जो इन नियमों को बार-बार अनदेखा कर रहे हैं। जिसे लेकर ट्रैफिक पुलिस विभाग ने पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर टॉप 10 ऑफेंडर्स की लिस्ट तैयार की है। इनमें उन वाहनों को रखा गया है, जिनका सबसे अधिक बार चालान कटा है। जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ एक ही बाइक का 86, दूसरी का 68 और तीसरी बाइक का 66 बार चालान कट चुका है। पेश है अमित गुप्ता की रिपोर्ट
सबसे ज्यादा बाइक वालों ने तोड़े नियम
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में ऐसी कई गाडिय़ां हैं, जो लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही हैं। इसे देखते हुए विभाग ने 19 मई 2022 से 31 मई 2023 तक ऐसी गाडिय़ों की लिस्ट बनाई, जिनके 10 से अधिक चालान हुए हैं। ट्रैफिक पुलिस को हैरानी तब हुई, जब बाइक नंबर यूपी32 एलयू 5228 के कुल 86 चालान कटे मिले। पुलिस ने रिकार्ड खंगाला तो पता चला कि लखनऊ के बेहटा के रहने वाले एजाज अली के नाम से बाइक रजिस्टर्ड हैं। काटे गए कुल 86 बार के चालानों में सबसे ज्यादा चालान रांग साइड चलने और सिग्नल तोडऩे के थे। साथ ही यह भी पता चला कि इन जनाब पर चालान का 1.72 लाख रुपये जुर्माना भी पेंडिंग है।
किसी पर लाखों तो किसी पर हजारों का जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विभाग की तरफ से कुल 484 वाहनों को चिन्हित किया गया है, जिनका दस से अधिक बार चालान काटा गया है, लेकिन इनमें से टॉप-10 वाहनों की बात करें तो ये सभी राजधानी में ही रजिस्टर्ड हैं। जांच में यह भी पता चला कि इनमें से अधिकतर ने अपने चालान का भुगतान भी नहीं किया है। किसी वाहन चालक पर डेढ़ लाख तो किसी पर 50 हजार से अधिक का जुर्माना है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस अब इन सभी को नोटिस देकर रिमाइंडर भेजेगी, ताकि ये लोग जल्द से जल्द अपने चालानों का भुगतान कर दें।
थानों में होगी काउंसलिंग
अमूमन देखा गया है कि इतने चालान कटने के बाद पुलिस गाड़ी को सीज कर देती है, लेकिन इस केस में ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन सभी को नोटिस भेजने के साथ-साथ टीम टॉप-10 बिगड़ैल लोगों के घर जाएगी और वहां से उन्हें संबंधित थानों में बुलाया जाएगा, जहां इन सभी की काउंसलिंग कर ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा, ताकि आगे से वे इस तरह की गलती न दोहराएं।
ये नियम तोडऩे पर कटे चालान
-रांग साइड चलना
-रेड लाइट सिग्नल जंप करना
-ओवरस्पीडिंग
-नो पार्किंग में गाड़ी पार्क
-बिना हेलमेट राइडिंग
-ट्रिपलिंग करना
ये हैं नियम तोडऩे वाले टॉप-10
व्हीकल नंबर चालान रजिस्टर्ड नाम
बाइक यूपी32 एलयू 5228 86 एजाज अली
बाइक यूपी32 केवाई 8951 68 सुधीर
बाइक यूपी32 एफडी 2168 66 मो। इमरान
बाइक यूपी32 सीएफ 9718 54 ओमकार कश्यप
बाइक यूपी32 एचसी 2960 53 मुश्ताक अली
बाइक यूपी32 एनई 4256 52 रीमा जायसवाल
बाइक यूपी32 एलएफ 3064 51 रामू यादव
बाइक यूपी32 एलयू 1481 51 मानसी
बाइक यूपी32 जेएच 1288 50 सुशील कुमार
बाइक यूपी32 जेके 6091 49 पूजा
फैक्ट फाइल
- 19 मई 2022 से 31 मई तक का आंकड़ा
- 10.32 लाख रुपये टॉप-10 बाइक चालकों पर जुर्माना पेंडिंग
- 484 वाहनों के पाए गए 10 से अधिक चालान
यह भी जानिए
- इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से हुए चालान
राजधानी की सड़कों पर लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होने पर विभाग की तरफ से रिकार्ड निकाला गया है। इसमें एक वाहन के तो 86 चालान हैं, जबकि ऐसे कई वाहन हैं, जिनके चालानों की संख्या काफी अधिक है, ऐसे में अब इन सभी को समन भेजकर थाने बुलाया जाएगा और इनकी काउंसिलिंग कर ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा, ताकि वे आगे से ट्रैफिक नियम न तोड़ें।-अजय कुमार, एडीसीपी, ट्रैफिक पुलिस लखनऊ