लखनऊ (ब्यूरो)। ज्येष्ठ माह के चौथे और आखिरी बड़े मंगल पर राजधानी के हनुमान मंदिरों में भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। मंदिरों को भी फूलों से सजाया गया था। केसरी नंदन को प्रसन्न करने के लिए भक्तों ने लड्डू और लाल चोला चढ़ाकर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। राजधानी में जगह-जगह भंडारा का आयोजन भी किया गया।
मंदिरों में हुआ भव्य श्रृंगार
बड़ा मंगल के अवसर पर हनुमान मंदिरों में भव्य श्रृंगार और सजावट की गई। हनुमान सेतु मंदिर में सुबह मंगला आरती के बाद मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए खोल दिए गये, जहां बजरंगबली को लड्डू का भोग लगाया गया। वहीं, अलीगंज स्थित नए हनुमान मंदिर में भगवान को हलवा-पूड़ी का भोग लगाया गया। साथ ही, आम की खीर का भोग लगाकर भक्तों में वितरित किया गया। पक्का पुल स्थित लेटे हुए हनुमानजी मंदिर में सुबह सिंदूर का चोला चढ़ाया गया, जिसके बाद भंडारा का आयोजन हुआ।
जगह-जगह लगे भंडारे
राजधानी में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। मंदिरों के बाहर से लेकर ऑफिसों और अन्य जगहों पर बजरंगबली के भक्तों द्वारा भंडारों का आयोजन हुआ। इस दौरान सीतापुर रोड सेंट जोसेफ कॉलेज पर विशाल भंडारे का आयोजन प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने प्रसाद वितरण किया। वहीं, चिकित्सा महासंघ उप्र द्वारा बलरामपुर अस्पताल के पास भंडारा का आयोजन किया गया। जगह-जगह लगे भंडारों में पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल, कढ़ी-चावल, बूंदी, शर्बत, लस्सी, आम पना, पानी आदि भक्तों में प्रसाद के तौर पर वितरित हुए। इस दौरान लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी। लोग गाड़ी रोक-रोक कर प्रसाद के लिए लाइन में लगे नजर आए।