लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने कहा कि लखनऊ शहर के ऐसे पिछड़े इलाके जो जन-उपयोगी हैं, वहां पर प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी स्कूलों का भी कायाकल्प कराने के निर्देश दिए हैैं ताकि बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। एलडीए में आयोजित अवस्थापना की बैठक में मंडलायुक्त की ओर से कई निर्णय लिए गए, जिसमें गऊघाट पर सेतु का निर्माण (ग्रीन कॉरिडोर का पार्ट 1), आईआईएम रोड से हार्डिंग ब्रिज तक बंधे का निर्माण व सड़क चौड़ीकरण का कार्य, लखनऊ शहर के समग्र विकास हेतु विजन इम्पलीमेंट एवं इनीमेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान के लिए कन्सलटेंट नियुक्त किया जाना, शारदा नगर विस्तार योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों के लिए 33 केवी फीडर लाइन का कार्य कराया जाना शामिल रहा। इसी तरह बटलर झील का सौन्दर्यीकरण एवं विकास का कार्य भी कराया जाएगा।
फ्लाईओवर तक सीसी रोड का निर्माण
मंडलायुक्त ने सुल्तानपुर रोड से रायबरेली रोड तक शहीद पथ के समानांतर सर्विस रोड की दायीं पटरी में क्षतिग्रस्त सड़क की पैच रिपेयर का कार्य एवं सुल्तानपुर रोड से मेदांता हॉस्पिटल के सामने स्थित अंडर पास तक का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अलीगंज स्थित एलडीए स्टेडियम के रख-रखाव हेतु डीजल चलित रोलर एवं ग्रास कटर मशीन खरीदने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ग्वारी रेलवे क्रॉसिंग से फ्लाईओवर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य, लोहिया पार्क में सीसीटीवी कैमरे, स्पीकर व लाइट आदि का कार्य, दयाल चौराहा रेलवे क्रॉसिंग से जनेश्वर मिश्र गेट नंबर दो अंडर पास में ड्रेन का निर्माण कार्य भी कराने के निर्देश दिए।
स्कूलों के लिए बनेगा मास्टर प्लान
मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए मास्टर प्लान बनाया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में प्रॉपर टॉयलेट की सुविधा हो साथ ही पेयजल संबंधी समस्या को भी दूर किया जाए। उन्होंने स्कूलों में फर्नीचर और रंगाई-पुताई कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।