LUCKNOW: पानी द रंग जैसा सुपरहिट गाना गाने वाले व विक्की डोनर जैसी सुपरहिट फिल्म के एक्टर आयुष्मान खुराना एक प्राइवेट कार्यक्रम में हिस्सा लेने शहर आये। जहां उन्होंने अपने फिल्मी करियर से जुड़े अनुभवों को साझा किया।
लफ्ज और संगीत का मिश्रण जरूरी
आयुष्मान ने बताया कि मुझे पढ़ना-लिखना पसंद है। उन्होंने कहा कि आज कल मैं एक किताब लिखने में व्यस्त हूं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि संगीत और गीत के बारे में मेरा मानना है कि लफ्ज और धुन के मिश्रण से एक गीत बनता है, अगर किसी की धुन खराब है, या धुन के हिसाब से लफ्ज नहीं है, तो गीत अच्छा नहीं लगता।
थियेटर से बहुत सीखा
उन्होंने कहा कि वैसे तो मुझे बचपन से एक्टिंग का शौक था। स्कूल कॉलेज में काफी प्ले किए। थियेटर में भी बहुत काम किया। थियेटर से सीखा बहुत है। इस सफलता के लिए मेरे परिवार ने बहुत सपोर्ट किया है। वहीं उन्होंने कहा कि आज जो लोकप्रियता मिली उसके लिए सुजीत सरकार का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे फिल्म विक्की डोनर ऑफर की। सुजीत सरकार के साथ काम करके बहुत मजा आया।