लखनऊ (ब्यूरो)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मतदान करना हम सबका कर्तव्य है, ताकि प्रदेश का मतदान प्रतिशत इस बार बढ़े। प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए। तकनीक का प्रयोग कर आसानी से वोटर आईडी भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में 60 प्रतिशत वोट पड़े, इसका मतलब की 40 प्रतिशत लोग वोट डालने नहीं गए। अब हमें इसे हमें बढ़ाना होगा और इस बार 80 प्रतिशत तक मतदान संभव हो सके। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई।
31 लाख लोगों के नाम हटाए गए
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन मतदाताओं को जागरूक करने और चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मत का प्रयोग सुनिश्चित कराना है। अभी बनी मतदाता सूची में 31 लाख लोगों के नाम हटाए गए और 57 लाख लोगों के नाम जोड़े गए हैं। वोटर हेल्पलाइन ऐप जो कि एंड्रॉयड और एप्पल दोनों पर उपलब्ध है, जिससे भी नाम चेक कर सकते हैं व नाम शामिल एवं संसोधन कर सकते हैं। मुख्य अतिथि ने इससे पहले कार्यक्रम में ट्राई कलर गुब्बारे छोड़कर व जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही निर्वाचन बढ़ते कदम थीम पर लगी भव्य प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन एवं अवलोकन किया। मुख्य सचिव ने परिसर में मयूर नृत्य, कठपुतली नृत्य, राई नृत्य व बमरसिया का प्रदर्शन कर रही टीम का उत्साहवर्द्धन किया। मुख्य सचिव ने 10 युवा मतदाताओं को वोटर कार्ड प्रदान किए तथा 100 वर्ष से अधिक आयु वाले छह विशिष्ट मतदाताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इन्हें मिला पुरस्कार
कार्यक्रम में आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय की शीवो कुमारी व शिवानी यादव को प्रथम, सिमरन को द्वितीय, शम्भवी व महक को तृतीय पुरस्कार मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में लखनऊ यूनिवर्सिटी के यशपाल को प्रथम, जीआईएसएम के प्रभात शुक्ला को द्वितीय, लखनऊ के दीपेंद्र तथा बीबीडी की श्रुति को तृतीय पुरस्कार मिला। रंगोली में लखनऊ यूनि। फाइन आर्ट को प्रथम, आईटी कालेज को द्वितीय, एमबीपीजी को तृतीय पुरस्कार मिला। कैनवास प्रतियोगिता में लखनऊ यूनि। के गगन को प्रथम, नसरा को द्वितीय व दीपक को तृतीय पुरस्कार मिला। स्टॉल प्रतियोगिता में लखनऊ यूनि। को प्रथम, अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम कालोनी को द्वितीय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग को तृतीय पुरस्कार मिला। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुमार विनीत आदि मौजूद रहे।