लखनऊ (ब्यूरो)। शहर सरकार की ओर से अंतिम सामान्य सदन में राजधानी की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही कुर्की-सीलिंग की कार्रवाई से जनता को राहत दी गई है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि रोड्स से बेतरतीब तरीके से वाहन उठाने में लगी निगम की क्रेन को वापस मंगाया जाएगा। वजह बताई गई है कि ट्रैफिक विभाग की ओर से क्रेन का किराया न दिया जाना। इससे पहले लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में दिन भर चले सदन में जमकर हंगामा भी हुआ और पार्षदों की ओर से सफाई, स्ट्रीट लाइट, वेस्ट कलेक्शन आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
जीआईएस सर्वे भी स्थगित
नगर निगम की ओर से सभी जोन में जीआईएस सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के आधार पर ही हाउस टैक्स आदि की गणना की जा रही है। इसे लेकर कई बार कंपलेन भी सामने आई हैैं। इसे ध्यान में रखते हुए सामान्य सदन में निर्णय लिया गया है कि हाउस टैक्स में जीआईएस सर्वे को दो महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ हाउस टैक्स जमा न करने पर होने वाली कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई को लेकर भी बड़ी राहत दी गई है। इस कार्रवाई पर भी दो माह के लिए रोक लगा दी गई है।
दो साल का किराया माफ
तालकटोरा रोड के व्यापारियों को राहत प्रदान करते हुए 2017 से बढ़े किराए में से दो वर्ष का किराया माफ करते हुए पुराना दर से किराया जमा कराने का प्रस्ताव पास किया गया। शेष किराया नई दरों पर जमा कराया जाएगा। वहीं याचिका समिति द्वारा निर्देशित सभी कार्यों को बजट अनुपलब्धता के चलते शासन को संदर्भित किये जाने का निर्णय लिया गया। इसी तरह मेसर्स वैदिक एंड फ्यूचरिस्टिक इजुटेज को मे। अर्षा इंफ्रा डेवलपर से नगर निगम को भूमि विनिमय के प्रस्ताव में एनओसी देने का प्रस्ताव पारित किया गया लेकिन प्राप्त भूमियों में बाउंड्रीवाल विनिमयकर्ता द्वारा बोर्ड लगाया जाएगा।
बढ़ी हुई दरों से किराया
सामान्य सदन में रिफ्यूजी मार्केट में सदन द्वारा बढ़ाये गए दरों पर ही किराया जमा कराने का प्रस्ताव पास किया गया। विज्ञापन से आय बढ़ाये जाने को देखते हुए विज्ञापन का टेंडर 10 वर्ष तक अधिकतम रेट पर जारी करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें किसी भी समय टेंडर को निरस्त करने का अधिकार कार्यकारिणी-सदन को रहेगा।
पास हुए प्रमुख प्रस्ताव
- मेयर संयुक्ता भाटिया ने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के नाम पर राजाजीपुरम स्थित उनके घर के पास के चौराहे का नाम राजू श्रीवास्तव चौक किया।
- एलडीए कॉलोनी के रिक्शा कॉलोनी में स्थित पार्क का नामकरण रानी अहिल्याबाई होलकर सेवा पार्क किया गया।
- हिन्दनगर के बल्दीखेड़ा में नगर निगम द्वारा निर्मित पार्क का नामकरण सुरजीत सिंह पार्क किया गया।
- गोमती नगर के नीरज चौक पर सुप्रसिद्ध सहित्यकार गोपाल दास नीरज की प्रतिमा स्थापित किये जाने का निर्णय।