लखनऊ (ब्यूरो)। नाबालिग बच्ची की ह्यूमन ट्रैफिकिंग करने वाले एक आरोपी को बीबीडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चाइल्ड लाइन की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को इंदिरा नहर के पास से पकड़ा। बच्ची को बरामद कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बच्ची को वह देवरिया से बरेली ले जा रहा था।

अलग समुदाय के हैं बच्ची और आरोपी

इंस्पेक्टर बीबीडी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को चाइल्ड लाइन के मेंबर्स ने सूचना दी कि एक बच्ची की ह्यूमन ट्रैफिकिंग की जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम को निगरानी के लिए लगाया। दोपहर में पुलिस टीम ने इंदिरा नहर के पास से एक युवक को नाबालिग बच्ची के साथ पकड़ा। दोनों से अलग-अलग हुई पूछताछ में बच्ची व युवक का आपस में कोई संबंध नहीं मिला। यहां तक कि दोनों अलग-अलग समुदाय के भी थे। शक के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और बच्ची के परिजनों से संपर्क का प्रयास किया गया।

पिता के बयान से भी उलझा मामला

चाइल्ड लाइन मेंबर कृष्णा शर्मा के अनुसार, बच्ची मूलरूप से देवरिया की रहने वाली है। जबकि उसे लाने वाला शख्स सुहेल अहमद शेख बरेली के बारादरी का रहने वाला है। युवक पूछताछ में यह नहीं बता सका कि बच्ची को क्यों और कहां ले जा रहा था। जानकारी के अनुसार, बच्ची की पढ़ाई और पैसों की लालच में उसके परिजनों के पास लेकर आया था और उसे बरेली ले जा रहा था। पुलिस व चाइल्ड लाइन ने जब बच्ची के पिता से संपर्क किया तो पिता ने बताया कि बच्ची को बुआ के घर पहुंचाने के लिए सुहेल अहमद के साथ भेजा था। फिलहाल बच्ची को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया और आरोपी सुहेल के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।