लखनऊ (ब्यूरो)। ठंड की दस्तक के साथ ही नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में जानवरों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। अजगर के बाड़े में हीटर लगा कर उसे ठंड से बचाया जा रहा है। वहीं, बाघ, तेंदुए समेत अन्य जानवरों के लिए पुआल बिछा दी गई है जिससे उनको उठने, बैठने और लेटने में ठंड का एहसास न हो।
पेड़ की शाखाएं छाटी गईं
लखनऊ जू की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि सर्दी में जू प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं। वन्य जीव आराम से उठ बैठ सकें इसके लिए जमीन पर पुआल घास व लकड़ी के तख्ते बिछाए गए हैं। छत से ओस व ठंडी हवाओं से बचाव के लिए बाड़ों पर चिक, शीट व चटाई लगाई गई है। पक्षी बाड़ों में छतों पर शीट व चटाई लगाई गई है जिससे वे ठंडी हवाओं से बच सकें। वन्य जीवों को सर्दी से बचाने के लिए एवं उनके शरीर को मजबूत रखने के लिए धूप की जरूरत को देखते हुए बाड़ों में पेड़ों की शाखाओं की छटाई की गई है। बाड़ों को गर्म रखने के लिए उनमें हीटर लगाया गया है।
सांप व मछली घर में लगा हीटर
जू के निदेशक ने बताया कि यह हीटर सांप घर, उल्लू घर, मछली घर, शेर, व्हाइट टाइगर, लॉयन टेल बंदर, चिंपान्जी के बाड़े में लगाए गए हैं। चिंपान्जी को कंबल भी दिया गया है। खानपान में भी बदलाव किया गया है। खाने की खुराक बढ़ाई गई है। शुतुरमुर्ग, एमू, गोल्डेन-यलो मकाऊ, चिंपान्जी, लॉयन टेल मंकी को सर्दी में अंडा दिया जा रहा है।
हरे चारे की मात्रा बढ़ाई गई
शाकाहारी वन्य जीवों को गर्मी देने वाले पदार्थ व सीजनल साक-सब्जी, फल एवं फली व हरे चारे की मात्रा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा डाक्टर व कीपर भी लगातार जीवों की निगरानी कर रहे हैं। वन्य जीवों को खाने के साथ विटामिन्स व मिनिरल्स भी दिए जा रहे हैं।