- 28 जून तक होगा अब सीतापुर होकर संचालन
LUCKNOW:
पंचायत चुनाव के बाद अब मुंबई ही नहीं दिल्ली भी लखनऊ और आसपास के जिलों में रहने वाले प्रवासी श्रमिक लौटने लगे हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने सीतापुर होकर आनंद विहार को जाने वाली स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा दिया है।
सप्ताह में दो दिन
ट्रेन 05195 गोरखपुर-आनंद विहार ग्रीष्मकालीन स्पेशल सात से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार गोरखपुर से शाम 7:30 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन बस्ती से रात 8:45 बजे, गोंडा से 10:20 बजे, सीतापुर से रात 02:15 बजे, बरेली से सुबह 05:22 बजे, मुरादाबाद से 08:00 बजे व गाजियाबाद से 10:29 बजे छूटकर आनंद विहार 11 बजे पहुंचेगी। इसी तरह 05196 स्पेशल आनंद विहार से आठ से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को शाम 7:40 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर व गोंडा होकर सुबह 9:30 गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास की 10, स्लीपर की आठ और एसी थर्ड की दो बोगियां होंगी।
सहारनपुर रद रहेगी ट्रेन
उत्तर रेलवे के दुखेड़ी-अंबाला स्टेशनों के बीच समपार फाटक पर रोड अंडर ब्रिज का निर्माण होगा। इस कारण लखनऊ जंक्शन से 14 जून को चलने वाली ट्रेन 05011 लखनऊ-चंडीगढ़ स्पेशल 15 जून की सुबह सहारनपुर स्टेशन पर निरस्त होगी, जबकि वापसी में चंडीगढ़ से 15 जून को चलने वाली ट्रेन 05012 चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन स्पेशल सहारनपुर से चलायी जाएगी।