लखनऊ (ब्यूरो)। एक बार फिर राजधानी में बेतरतीब ढंग से दौड़ते ई-रिक्शा के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। डीएम सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में बुधवार को एनआईसी सभागार में हुई व्यापार बंधु समिति की बैठक में अतिक्रमण, जाम की समस्या और मुख्य रूप से अनियंत्रित ई-रिक्शा से संबंधित बिंदुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय हुआ कि राजधानी के 11 मार्गों पर ई-रिक्शा संचालन पूरी तरह से बैन किया जाए साथ ही अब अगर कोई भी नाबालिग ई-रिक्शा चलाता मिलता है तो चालक के साथ उसके पिता पर भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी साथ ही ई-रिक्शा को सीज कर दिया जाएगा।

इन 11 मार्गों पर ई-रिक्शा बैन

डीएम ने बताया कि शहर के 11 मार्गों पर ई-रिक्शा का संचालन पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। इन 11 मार्गों पर अगर ई-रिक्शा का संचालन होता मिलता है तो तत्काल उसे जब्त करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

-हजरतगंज चौराहा से बर्लिंगटन चौराहा वाया रॉयल होटल (आने-जाने वाले मार्ग पर)

-हजरतगंज चौराहा से बंदरिया बाग चौराहा (आने व जाने वाले मार्ग पर)

-हजरतगंज चौराहा से सिकंदरबाग चौराहा (आने व जाने वाले मार्ग पर)

-हजरतगंज से परिवर्तन चौक वाया अलका, मेफेयर, बाल्मीकि तिराहा, प्रेस क्लब, हिंदी संस्थान, केडी सिंह स्टेडियम तक (आने व जाने वाले मार्ग पर)

-बंदरिया बाग चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा (आने व जाने वाले मार्ग पर)

-अमौसी से बारा बिरवा (आने जाने वाले मार्ग पर)

-अहिमामऊ से अर्जुनगंज बाजार से रजमन चौकी से कटाई पुल से लाल बत्ती चौराहा तक (आने व जाने वाले मार्ग पर)

-पिकअप पुल ढाल से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, विजयीपुर अंडरपास तक तथा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे से हाई कोर्ट गेट नंबर 3 तक तथा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे से गोमती नगर रेलवे स्टेशन रोड तिराहे तक (आने व जाने वाले मार्ग पर)

-कमता शहीद पथ तिराहा से शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड शहीद पथ तक (आने वाले जाने वाले मार्ग पर)

-बादशाहनगर चौराहे से लेखराज, भूतनाथ होकर पॉलिटेक्निक चौराहे तक (आने व जाने वाले मार्ग पर)

-अमौसी मोड़ से मुंशीपुलिया चौराहे तक (मेट्रो रूट के आने व जाने वाले मार्ग पर)

नाबालिग दौड़ा रहे ई-रिक्शा

डीएम ने बताया कि शहर में कई स्थानों से नाबालिग बच्चों द्वारा ई-रिक्शा संचालन के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इस संबंध में निर्देश दिए गए हैैं कि जनपद में कहीं भी यदि नाबालिग बच्चों द्वारा ई-रिक्शा का संचालन होता पाया जाएगा तो तत्काल उक्त रिक्शा को सीज करते हुए नाबालिग चालक और उसके पिता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

बिना रजिस्ट्रेशन कमर्शियल एक्टिविटी नहीं

डीएम ने निर्देश दिए कि जो ई-रिक्शा कमर्शियल रूप से संचालन के लिए रजिस्टर्ड नहीं है। उनका प्रयोग केवल व्यक्तिगत कार्यों के लिए किया जा सकेगा। उनके द्वारा सवारियां ढोना या माल ढोने का कार्य नहीं किया जा सकेगा। यदि बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी ई-रिक्शा माल ढोते या सवारियां ढोते पाया जाएगा तो उसको सीज करते हुए चालान की कार्रवाई की जाएगी।

अवैध चार्जिंग स्टैैंड के खिलाफ अभियान

डीएम ने निर्देश दिए हैैं कि आरटीओ व बिजली विभाग द्वारा सघन अभियान चलाते हुए अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा चार्जिंग स्टैंडों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जल्द से जल्द इस दिशा में कार्रवाई शुरू की जाए और इसकी रिपोर्ट भी तैयार कराई जाए।