लखनऊ (ब्यूरो)। डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों को जड़ से समाप्त करने के लिए नगर निगम के साथ अब व्यापारी, सामाजिक संस्थाओं समेत अलग-अलग सेक्टर से जुड़े लोग भी अपने स्तर से डेंगू के खिलाफ जंग तेज करेंगे और जागरूकता अभियान चलाकर दूसरों को भी डेंगू से बचाव की जानकारी देंगे। 'डेंगू का डंक' अभियान के अंतर्गत मंगलवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस में हुई परिचर्चा में सभी ने शपथ ली है कि सभी लोग मिलकर लखनऊ को संक्रामक बीमारियों से मुक्त बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।
परिचर्चा में हुआ मंथन
इस परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) रितु श्रीवास्तव मौजूद रहीं। दोनों अधिकारियों ने पहले तो लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी साथ ही परिचर्चा में शामिल अलग-अलग सेक्टर से जुड़े लोगों द्वारा दिए गए सुझावों और फॉगिंग व एंटी लार्वा से जुड़ी समस्याओं पर भी फोकस करते हुए जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
ये प्रमुख सुझाव आए सामने
1-सभी इलाकों, खासकर तंग गलियों में फॉगिंग हो।
2-नाले-नालियों में एंटी लार्वा छिड़काव कराया जाए।
3-खाली प्लॉट्स में भरे पानी को लेकर एक्शन लिया जाए।
4-रोड साइड लगे वेस्ट के ढेर साफ किए जाएं।
5-डेंगू से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चले।
नगर आयुक्त व डीएमओ से मिला आश्वासन
1-आवासीय और मार्केट एरिया में प्रॉपर फॉगिंग कराई जाएगी, पतली गलियों में छोटी गाड़ी से फॉगिंग होगी।
2-नियमित रूप से एंटी लार्वा छिड़काव कराया जा रहा है।
3-खाली प्लॉट्स मालिकों को चिन्हित कर नोटिस दिया जाएगा।
4-अतिरिक्त टीमें लगाकर रोड साइड वेस्ट की समस्या दूर कराई जा रही।
5-सभी सार्वजनिक स्थानों पर डेंगू से बचाव संबंधी व्यापक जागरूकता अभियान चलेगा।
खाली प्लॉट्स पर होगा बड़ा एक्शन
परिचर्चा में शामिल नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि फैजुल्लागंज व अन्य एरियाज में खाली प्लॉट्स की कंपलेन लगातार सामने आ रही हैैं। खाली प्लॉट्स में पानी भरने और गंदगी जमा होने की वजह से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए तत्काल खाली प्लॉट्स के मालिकों के खिलाफ ठोस एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है। खाली प्लॉट्स को चिन्हित करने के साथ ही उनके मालिकों को नोटिस दिया जाएगा। अगर इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होता है तो लीगल एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी एरिया में प्रॉपर फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव भी कराया जा रहा है। अगर किसी एरिया में नहीं हुआ है तो नगर निगम को सूचित किया जा सकता है।
हम पब्लिक को कर रहे जागरूक
जिला मलेरिया अधिकारी रितु श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी ओर से लगातार पब्लिक को डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव संबंधी जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की भी जांच कराई जा रही है। कई बार पब्लिक का सहयोग नहीं मिलता है। ऐसे में हमारी यही अपील है कि अगर विभाग की टीम जांच के लिए आए तो पब्लिक सहयोग करे। सबसे ज्यादा समस्या पॉश एरिया में सामने आती है। परिचर्चा में शामिल व्यापारियों ने आश्वस्त किया कि जिस एरिया में उनकी ओर से जांच इत्यादि कराई जाएगी, वहां पर संबंधित व्यापार मंडल के पदाधिकारी पूरा सहयोग करेंगे।
बोले लोग
सबसे पहले तो खाली प्लॉट्स के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाना चाहिए। खाली प्लॉट्स होने की वजह से हालात बेहद खराब रहते हैैं। इस समस्या को दूर किया जाना बेहद जरूरी है।
शीलू जायसवाल
मेरा यही मानना है कि प्रॉपर फॉगिंग होनी चाहिए साथ ही अगर कहीं वेस्ट पड़ा हुआ है तो उसे तत्काल हटाया जाना चाहिए, जिससे बीमारियां न फैलें। पब्लिक को भी जागरूक किया जाना चाहिए।
अनुराग अवस्थी
रोस्टर के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगनी चाहिए ताकि हर गली में प्रॉपर सफाई हो सके। इसके साथ ही सफाई के लिए मॉनीटरिंग सिस्टम भी मजबूत होना चाहिए। खाली प्लॉट्स पर भी एक्शन जरूरी है।
ममता त्रिपाठी
संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए पब्लिक को भी अपने स्तर से प्रयास करने होंगे। घर के अंदर पानी जमा न होने दें साथ ही नगर निगम भी प्रॉपर फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव कराता रहे।
अमित शुक्ला
निश्चित रूप से खाली प्लॉट्स की वजह से खासी परेशानी होती है। बारिश का पानी प्लॉट्स में भर जाता है और गंदगी भी रहती है। ऐसे में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है।
आशा मौर्या
डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर स्वच्छता और फॉगिंग अभियान चलाया जाना चाहिए। मार्केट एरिया में विशेष फोकस किए जाने की जरूरत है। पब्लिक को भी जागरूक होना होगा।
आशीष जायसवाल
वेस्ट कलेक्शन गाड़ियां प्रॉपर तरीके से वेस्ट नहीं उठाती हैैं। इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग भी तत्काल प्रभाव से कराए जाने की जरूरत है, जिससे बीमारियां न फैलें।
बिंदु अन्नू
नगर निगम को कंट्रोल रूम व अन्य अधिकारियों के नंबर जारी करने चाहिए। जिससे फॉगिंग या एंटी लार्वा छिड़काव के लिए सीधे उक्त नंबरों पर कॉल किया जा सके। अभी तो स्थिति चिंताजनक है।
गुड़िया
हमारा यही मानना है कि संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए पब्लिक को भी साथ देना होगा। नगर निगम को भी प्रॉपर फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव कराना होगा। सबके सहयोग से ही संक्रामक बीमारियों का खात्मा होगा।
मुदित
हर किसी को अपने स्तर से संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। सार्वजनिक स्थानों पर प्रॉपर फॉगिंग कराई जानी चाहिए। इसके साथ ही पब्लिक को भी जागरूक किया जाना चाहिए।
नवल अग्रवाल
खाली प्लॉट्स को लेकर सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है। जहां पर खाली प्लॉट्स हैैं, वहां पर विशेष रूप से सफाई अभियान चलाए जाने की जरूरत है। फॉगिंग व एंटी लार्वा छिड़काव भी होना चाहिए।
संतोष त्रिपाठी
बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में पब्लिक को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। घरों के अंदर कहीं भी पानी एकत्रित न होने दें।
सुनील कुमार
मेरा यही सुझाव है कि अगर कहीं जलभराव की समस्या है तो वहां पर एंटी लार्वा छिड़काव बहुत जरूरी है। इसके साथ ही नाले-नालियों पर काबिज कब्जों को भी हटाया जाना चाहिए। नगर निगम को ध्यान देना चाहिए।
विक्रम सिंह
संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए हर किसी को अपने स्तर से प्रयास करना चाहिए। संक्रामक बीमारियों के खिलाफ हर स्तर पर कवायद करनी होगी। हमारा नगर निगम को पूरा सहयोग है।
विवेक सक्सेना