लखनऊ (ब्यूरो)। इस बार अक्षय तृतीया पर सराफा कारोबार को नई रफ्तार मिलती नजर आ रही है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि खरीदारों के रिस्पांस को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार अक्षय तृतीया पर मार्केट 30 करोड़ के पार जा सकता है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 17 से 18 करोड़ के आसपास ही था। सराफा कारोबारियों का कहना है कि अक्षय तृतीया पर गोल्ड, डायमंड ज्वैलरी की जमकर खरीदारी हो रही है। इसके साथ ही गोल्ड क्वाइन को लेकर भी बुकिंग कराई जा रही है। जिन लोगों के यहां दो-तीन महीने बाद शादी है, वे अभी से ही गोल्ड परचेज कर रहे हैैं, क्योंकि इस समय गोल्ड के रेट कुछ कम हैैं।
कई ऑफर्स की भी बारिश
सराफा कारोबारियों का कहना है कि इस बार कई ऑफर्स भी लाए गए हैैं, जिसका सीधा फायदा खरीदारों को मिलेगा। ऑफर्स के चलते ही खरीदारों का बेहतर रिस्पांस देखने को मिल रहा है। अक्षय तृतीया वाले दिन खरीदारी के दौरान कई स्पेशल ऑफर्स भी लाए जाएंगे।
अक्षय तृतीया पर खरीदारी के रिकॉर्ड
साल सोने का भाव बिक्री
19 अप्रैल 2007 9500 9 करोड़ 50 लाख
7 मई 2008 12500 9 करोड़ 38 लाख
27 अप्रैल 2009 14900 10 करोड़ 43 लाख
16 मई 2010 18400 9 करोड़ 20 लाख
21 अप्रैल 2015 27100 13 करोड़
18 अप्रैल 2018 32490 9 करोड़
3 मई 2022 53000 14 करोड़ 83 लाख
23 अप्रैल 2023 62500 18 करोड़
(ये आंकड़े उप्र सराफा एसो। के मुख्य संयोजक कैलाश चंद्र जैन ने जारी किए)
बोले कारोबारी
सोने के दाम में गिरावट होने से इस बार मार्केट में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। इस बार गोल्ड के साथ-साथ डायमंड ज्वैलरी की भी खासी डिमांड है। कई ऑफर्स भी हैैं, जिसका लाभ खरीदारों को मिलेगा।
दीपक गुप्ता, ओनर, सोना चांदी ज्वैलर्स, राजाजीपुरम
पब्लिक के रिस्पांस को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार अक्षय तृतीया पर बेहतर कारोबार होगा। गोल्ड के साथ-साथ डायमंड ज्वैलरी की भी खासी डिमांड है। हमारी ओर से कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैैं।
संदीप अग्रवाल, ओनर, ज्वेल पैलेस, अमीनाबाद
यह बात सही है कि इस बार अक्षय तृतीया पर बेहतर कारोबार होने की ïउम्मीद है। पब्लिक का बेहतर रिस्पांस देखने को मिल रहा है। संभावना तो यही है कि पिछले साल के खरीदारी के रिकॉर्ड टूट सकते हैैं।
राजेश कुमार वर्मा, ओनर, आरसी ज्वैलर्स, महानगर
हमारी ओर से कस्टमर्स के लिए कई ऑफर भी रखे गए हैैं। कस्टमर्स का बेहतर रिस्पांस देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार अक्षय तृतीया पर बेहतर कारोबार होगा।
अमन रस्तोगी, श्री श्याम ज्वैलर्स, तेलीबाग
पूरी संभावना है कि इस बार अक्षय तृतीया पर कारोबार के पिछले साल के रिकार्ड टूट सकते हैैं। इस बार 30 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना है।
आदीश कुमार जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लखनऊ सराफा एसोसिएशन
आज मनाया जाएगा अक्षय तृतीया का पर्व
वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि शुक्रवार को है। ऐसे में, अक्षय तृतीया का पुण्य पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस वर्ष अक्षय तृतीया पर शुक्रवार का दिन है, रोहिणी नक्षत्र व सिद्धि योग मिल रहा है, जिससे यह दिन बेहद शुभ है। यह जानकारी ज्योतिषाचार्य पं। राकेश पांडेय ने दी।
दान का विशेष महत्व
पं। राकेश पांडे ने बताया कि इस दिन समुद्र स्नान व दोपहर में सत्तू, शर्करा, जल, फल, मिष्ठान, पंखा आदि सामग्रियों के दान का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है। मध्याह्न काल में चंद्रमा वृष के रहेंगे, साथ ही रोहिणी नक्षत्र व सिद्धि योग रहेगा। इसी दिन आदि शक्ति जगदंबा जब बाल्यावस्था में थी उस समय ऋषियों ने उन्हें अक्षय पात्र दिया और यह वर भी दिया की इसमें रखा हुआ अन्न हमेशा पूर्ण रहेगा, इसलिए जन साधारण को चाहिए की वो अक्षय तृतीया के दिन पीतल के पात्र में गाय के दूध की खीर बनाकर भगवती अन्नपूर्णा को भोग लगाकर सभी परिवारीजनों को वितरित करें। इसके बाद उस पात्र में चावल या गेहूं भरकर रख दें। परिणाम स्वरूप एक वर्ष तक घर में भोजन की कमी नहीं होगी व सबका आपसी सामंजस्य बना रहेगा। इस तिथि में दिया हुआ दान अक्षय फलदायी होता है। इस दिन किसी भी शुभ कार्य को आरंभ करने से अभीष्ट की प्राप्ति होती है।