लखनऊ (ब्यूरो)। अक्षय तृतीय के मौके पर एक बार फिर से ज्वैलरी मार्केट में कारोबार रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। अभी तक गोल्ड रेट अधिक होने के कारण कारोबार पर विपरीत असर देखने को मिल रहा था। इस बार लाइट वेट ज्वैलरी की खासी डिमांड हैैं और गोल्ड के रेट कम होने की वजह से एडवांस बुकिंग कराई जा रही है। हर कोई यही चाह रहा है कि अक्षय तृतीया के दिन डिलीवरी ली जाए।
हर दिन 20 करोड़ का कारोबार
पिछले सालों की तरह ही इस बार भी अक्षय तृतीया के मौके पर ज्वैलरी मार्केट में खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है। हर दिन करीब 15 से 20 करोड़ का कारोबार हो रहा है। अक्षय तृतीया वाले दिन कारोबार दोगुना होने की संभावना है। हालांकि, सराफा कारोबारियों की ओर से यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार अक्षय तृतीया पर पिछले सालों के बिक्री के रिकॉर्ड टूट सकते हैैं। पहले जहां अधिकतर खरीदार हेवी ज्वैलरी की डिमांड करते थे, वहीं अब लाइट वेट ज्वैलरी की डिमांड सबसे ऊपर है। 10 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक की ज्वैलरी की खरीदारी की जा रही है।
इनकी ज्यादा डिमांड
सराफा कारोबारियों का कहना है कि लाइट वेट ज्वैलरी में अंगूठी, चेन, कान के टॉप्स, चेन इत्यादि की ज्यादा डिमांड हैै। इसके साथ ही जिनके यहां जुलाई या उसके बाद के महीने मेें शादी या अन्य कोई कार्यक्रम होने हैैं, वे जरूर अभी से हेवी ज्वैलरी की बुकिंग करा रहे हैैं। 90 परसेंट खरीदार अक्षय तृतीया के दिन ही ज्वैलरी लेने आएंगे।
अक्षय तृतीया पर खरीदारी के रिकॉर्ड
साल सोने का भाव बिक्री
19 अप्रैल 2007 9500 9 करोड़ 50 लाख
7 मई 2008 12500 9 करोड़ 38 लाख
27 अप्रैल 2009 14900 10 करोड़ 43 लाख
16 मई 2010 18400 9 करोड़ 20 लाख
21 अप्रैल 2015 27100 13 करोड़
18 अप्रैल 2018 32490 9 करोड़
3 मई 2022 53000 14 करोड़ 83 लाख
23 अप्रैल 2023 62500 18 करोड़
(ये आंकड़े उप्र सराफा एसो। के मुख्य संयोजक कैलाश चंद्र जैन ने जारी किए)
गोल्ड के रेट हो गए थे हाई
वर्तमान समय में गोल्ड के रेट 70 हजार 800 चल रहा है, वहीं सिल्वर का रेट 82 हजार 500 है। अभी कुछ दिन पहले तक गोल्ड और सिल्वर के रेट बहुत हाई थे।
गोल्ड के रेट में कुछ कमी आने की वजह से मार्केट में खरीदारों की भीड़ बढ़ी है। इस समय रोजाना 15 से 20 करोड़ का कारोबार हो रहा है। अक्षय तृतीया पर ये कारोबार दोगुना हो जाएगा। इस समय लाइट वेट ज्वैलरी की खासी डिमांड है।
आदीश कुमार जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लखनऊ सराफा एसोसिएशन
उम्मीद है कि अक्षय तृतीया पर कारोबार बेहतर होगा। सोने के भाव घटने के बाद खरीदारों का बेहतर रिस्पांस मिलने की संभावना है। हमारे प्रतिष्ठान में लाइट वेट ज्वैलरी की रेंज उपलब्ध है, जिसकी कीमत 10 से 20 हजार तक है।
अजय अग्रवाल, पार्टनर, ज्वेल पैलेस
सोने की कीमत मार्केट में होने वाली खरीदारी को खासी प्रभावित करती है। इधर काफी समय से सोने की कीमत ज्यादा थी। अगर इसमें थोड़ी गिरावट और आ जाए तो व्यवसायियों को इसका काफी फायदा मिलेगा।
संजय रस्तोगी, डायरेक्टर, श्रीनाथ जी ज्वैलर्स, आलमबाग
यह बात सही है कि इस समय लाइट वेट ज्वैलरी की काफी डिमांड है। गोल्ड के रेट कम होने की वजह से मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार अक्षय तृतीया पर पब्लिक का बेहतर रिस्पांस देखने को मिलेगा।
अंकुर आनंद, डायरेक्टर, एचएसजे, हजरतगंज