- बढ़ते एयर पॉल्यूशन से बच्चों को बचाने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी किए आदेश
- स्कूल्स कैंपस और आस पास ग्रीनरी बढ़ाने के भी निर्देश
- सभी स्कूल्स पर लागू होगा शिक्षा परिषद का आदेश
LUCKNOW :
एयर पॉल्यूशन के खतरनाक असर से बच्चों को बचाने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद अब स्कूल्स में एयर प्यूरीफायर लगाने जा रहा है। इसके साथ ही पॉल्यूशन के असर को कम करने के लिए स्कूल्स कैंपस और आस पास ग्रीनरी को भी बढ़ाने के निर्देश दिए गये हैं। यह आदेश दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बीते नवंबर में गंभीर हुए प्रदूषण के स्तर को देखते हुए यह आदेश जारी किए गये हैं। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा ने स्टेट के सभी डीआईओएस को जल्द से जल्द कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। यह आदेश सभी स्कूल्स पर लागू होगा।
खतरनाक स्तर तक था पॉल्यूशन
बीते साल अक्टूबर नवंबर में दिवाली के बाद दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ स्टेट के सात शहरों में एयर पॉल्यूशन का लेवल खतरनाक स्तर तक बढ़ गया था। इसी को देखते हुए बोर्ड ने एयर पॉल्यूशन पर नियंत्रण के लिए निर्देश जारी किए गए थे। जिसमें कहा गया था कि नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) क्षेत्र में एयर क्वालिटी में सुधार एवं प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए बोर्ड ने शासन को चेताया था। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी डीआईओएस को निर्देश जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण की आदेशों के अनुपालन में जनपद में स्थित राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं सभी निजी कॉलेजों एवं अन्य अथॉर्टीज की ओर से संचालित कॉलेजों में वायु प्रदूषण रोकने के लिए वृक्षारोपण किया जाए। साथ ही एयर प्यूरीफायर स्थापित किये जाएं। हालांकि आदेश में एअर प्यूरिफायर लगाने के लिए बजट कहां से आएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आठ जिलों पर फोकस
एयर पॉल्युशन को रोकने के लिए स्टेट के आठ जिलों पर खास फोकस किया गया था। इनमें गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर प्रमुख रहे। इस लिस्ट में राजधानी लखनऊ को भी शामिल किया गया है। जिसमें इन आठ जिलों के साथ-साथ राजधानी में भी इस पर एक एक्शन प्लान तैयार करने को कहा गया है। साथ ही इसकी रिपोर्ट उप्र। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और शासन को भी भेजने की बात कही गई है।
विभागों से मिलकर करें काम
बोर्ड ने डीआईओएस को आदेश दिया है कि खासतौर पर स्कूल्स के आसपास के एरिया में एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग के साथ मिलकर काम करने की भी बात कहीं गई है। जिसमें स्कूल्स के सभी वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ स्कूल के आसपास के एरिया में भाड़ी वाहनों पर यथासंभव रोक लगाने की बात कही गई है।
एनसीआर व प्रदेश के बड़े शहरों में दिवाली के बाद अचानक बढ़े एयर पॉल्युशन को देखते हुए यह ऑर्डर जारी किया गया है। खासतौर पर प्रदेश के कुछ शहर जो ज्यादा प्रभावित हैं, वहां इसका सख्ती से पालन किया जाएगा।
- अमरनाथ वर्मा, डायरेक्टर, माध्यमिक शिक्षा परिषद