लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के दो स्थानों पर चटोरी गली को नए सिरे से डेवलप किया जा रहा है। पूरी संभावना है कि दिवाली के बाद दोनों स्थानों पर लजीज व्यंजनों की सुविधा मिलने लगे। एलडीए की ओर से दोनों स्थानों पर चटोरी गली डेवलप करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।
यहां मिलेगी सुविधा
एलडीए की ओर से समता मूलक चौराहे के पास और इमामबाड़े के पास चटोरी गली डेवलप की जा रही हैैं। समता मूलक के पास तो पहले से ही चटोरी गली स्थित है और अब वहां पर नए सिरे से सुविधाओं को डेवलप किया जा रहा है। इसी तरह इमामबाड़े के पास भी उक्त सुविधा को डेवलप करने की तैयारी हो रही है। जिससे सिस और ट्रांस गोमती एरिया के लोगों को लजीज व्यंजनों का स्वाद मिल सके।
फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम
इस सुविधा को डेवलप करने की प्रमुख वजह यही है कि लोग अपनी फैमिली के साथ उक्त दोनों स्थानों पर आकर क्वालिटी टाइम बिता सकें। अभी जो कार्ययोजना बनाई गई है, उससे साफ है कि दोनों स्थानों पर स्नैक्स के साथ पानी के बताशे, चाट, पकौड़ी, सैैंडविच व अन्य कई प्रकार के वेज और नॉनवेज व्यंजन मिलेंगे।
डेवलपमेंट पर फोकस
एलडीए की ओर से चटोरी गली के आसपास डेवलपमेंट पर भी फोकस किया जा रहा है। इसके अंतर्गत यहां पर आकर्षक लाइटिंग, सफाई, डस्टबिन, सीटिंग अरेंजमेंट इत्यादि की भी व्यवस्था की जाएगी। शाम के वक्त म्यूजिक भी बजाया जाएगा साथ ही बच्चों के लिए भी मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहेंगे। सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं को ध्यान में रखकर भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। पार्किंग के लिए भी विशेष प्रबंध किए जाएंगे। जिससे चटोरी गली में आने वाले लोगों को कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
लंबे समय से कवायद
एलडीए प्रशासन की ओर से पिछले लंबे समय से चटोरी गली सुविधा को इंप्लीमेंट करने संबंधी कार्य योजना बनाई जा रही थी लेकिन अब कहीं जाकर इसे मूर्त रूप दिया जा रहा है। इस सुविधा के डेवलप होने से पब्लिक को सीधा फायदा मिलेगा।
पब्लिक लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सके, इसके लिए ही उक्त कदम उठाया जा रहा है। प्रयास यही है कि दिवाली के बाद दोनों प्वाइंट्स पर लजीज व्यंजनों का स्वाद मिलने लगे।
डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए