लखनऊ (ब्यूरो)। हजरतगंज स्थित डीएम आवास के बगल में कोऑपरेटिव बैैंक का मुख्यालय है। शनिवार सुबह सफाई कर्मी ने रिकार्ड रूम से धुआं देख दी आग की सूचना एमडी वरुण मिश्र को दी। एमडी के मुताबिक सुबह दस बजे के करीब सफाई कर्मी ने आठवें तल पर स्थित रिकार्ड रूम है। जिसमें पुराने वाउचर रखे थे। वहां से धुआं निकलने की सूचना मिली। कर्मचारियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसी दौरान दमकल की टीम आ गई और आग को थोड़ी ही देर में बुझा दिया।
शार्ट सर्किट से लगी आग
आग रूम में लगी ट्यूब लाइट से शार्ट सर्किट से हुआ। आग से कोई फाइल नहीं चली। कुछ पुराने बाउचर जल गए हैं। जिनको सिर्फ जरूरत पडऩे पर प्रयोग किया जाता है। इनके जलने से बैंक के किसी रिकार्ड या सबूत को नुकसान नहीं पहुंचता। घटना के विषय में विस्तृत जांच की जा रही है।
फायर के मानक भी नहीं पूरे थे पूरे
बैंक में अग्नि सुरक्षा के मानक पूरे नहीं थे। इसको लेकर सीएफओ ने बैंक को तीन माह पहले नोटिस दिया था। इसको लेकर बैंक प्रबंधन के मुताबिक कई सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए गए थे। वहीं कुछ के लिए हेड ऑफिस से टेंडर प्रक्रिया का एप्रूवल लिया गया है। जिसको भी एक माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। बैंक में फायर फाइटिंग सिस्टम लगे हुए हैं।