- आज डिग्री मिली तो ऐसा लगा जैसे दूसरी बार पद्मश्री से सम्मानित हुआ
LUCKNOW : वर्ष 1974 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा करने वाले यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र और भजन सम्राट अनूप जलोटा को आखिरकार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उनकी डिग्री दे ही दी। शताब्दी समारोह में शिरकत करने से पूर्व अनूप जलोटा ने अपनी डिग्री की मांग की थी। इस पर बुधवार को यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने उन्हें अपने कार्यालय में डिग्री दी।
अपनी स्टूडेंट लाइफ को किया याद
एलयू प्रशासन ने शताब्दी वर्ष में अपने पूर्व छात्र भजन सम्राट अनूप जलोटा को भी आमंत्रित किया था, जिनका कार्यक्रम मंगलवार को कला संकाय प्रांगण में हुआ था। अनूप जलोटा ने वर्ष 1974 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीए पास किया था। डिग्री मिलने पर जलोटा ने कहा कि डिग्री प्राप्त करके मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे मैं दूसरी बार पद्मश्री से सम्मानित किया जा रहा हूं। मुझे जब भी यूनिवर्सिटी याद करेगी मैं जरूर आऊंगा। उन्होंने यूनिवर्सिटी के दिनों को याद करते हुए कहा कि पढ़ाई के दौरान वह कैंटीन में बैठकर गजल और गाने गाते थे। गाने से प्रभावित शिक्षकों से ऐसा लगता था कि वे तो पास ही कर देंगे।