लखनऊ (ब्यूरो)। अमीनाबाद की हीवेट रोड स्थित भानुमति चौराहे के पास चार मंजिला बिल्डिंग में संडे को एसी में ब्लास्ट होने से आग लग गई। लपट व धुएं के बीच चौथी मंजिल पर मौजूद चार लोग फंस गए। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। साथ ही चारों युवकों को सीढ़ियों के जरिए रेस्क्यू कर बचाया।

बेसमेंट की दुकान में लगी थी आग

चीफ फायर अफसर (सीएफओ) मंगेश कुमार ने बताया कि भानुमति चौराहे के पास मनीष पाल की चार मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली। आग बेसमेंट पर बने एक दुकान में लगी थी, जिसका शटर बंद था। अंदर आग तेजी से फैल रही थी। इसके चलते पूरी इमारत में धुआं भर चुका था। इसके कारण चौथी मंजिल पर चार युवक धुएं में फंस गए। चीख-पुकार मचाकर मदद मांग रहे थे। एक टीम आग पर काबू पा रही थी। इसके साथ ही दो फायर मैन को ब्रीङ्क्षदग अपरेटस सेट पहनाकर चौथी मंजिल पर भेजा गया और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मंगाई गई।

बोल्ट कटर से ताला काट कर अंदर पहुंचे

एक तरफ से बोल्ट कटर से ताला काटकर दुकान के अंदर पहुंचे और स्मोक एक्जास्टर लगाकर धुआं निकाला गया। करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। इसके बाद टीम ने इमारत के सभी कमरों को चेक किया तो उन कमरों में भी धुआं भरा हुआ था। सीएफओ ने बताया कि इमारत में नीचे के हिस्से में कई दुकानेें हैं। संडे होने के कारण बंद थी। अगर वीकली अवकाश न होता तो बड़ी घटना हो सकती थी। ऐसे में मालिक से डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे। न देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

काम कर रहा था, अचानक सांस लेने में हुई दिक्कत

सीएफओ ने बताया कि इमारत में फंसे मो। शारिक, अभिषेक मिश्रा, अभिषेक कुमार और अभिषेक कुमार ङ्क्षसह को निकाला गया है। शारिक ने बताया कि काम कर रहा था, अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई तो बाहर की तरफ भागा। वहां देखने पर पता चला आग लगी हुई है।

गलत तरीके से लगा रखा ट्रांसफार्मर

बिल्डिंग के मालिक ने गलत तरह से ट्रांसफार्मर को पहली मंजिल पर लगा रखा है। जिस स्थान पर आग लगी है अगर लपट वहां तक पहुंचती तो ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो सकता था, जिससे आसपास की इमारत को भी चपेट में लेते। नियमानुसार घर में ट्रांसफार्मर नहीं लगा सकते।